Barabanki: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) जिले से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के रसौली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से दो एंबुलेंस और एक प्राइवेट वैन से कुछ उतरे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दरअसल इस मुख्य घटना का आरोपी दामाद ही है। शादी के एक महीने बाद ही अपने साथियों के साथ ससुराल पर हमला करने आया था। इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं।
ससुराल में पहुंचकर दामाद ने की मारपीट
बाराबांकी (Barabanki) के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले तो लोग एंबुलेंस और वैन जैसी गाड़ियों को देखकर समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ है। लेकिन थोड़ी ही देर में इन गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी-डंडों, लोहे की जंजीरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है।
गांववाले करते थे आरोपी की भाभी से छेड़छाड़
गंभीर रूप से घायल बाराबांकी (Barabanki) के 32 वर्षीय नईमा बानो ने बताया कि 20 जून 2025 को उन्होंने अपनी बेटी जोया की शादी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद दानिश से की थी। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती दानिश ने बताया कि उस पर हमला किया गया। उसका आरोप है कि गाँव के युवक उसकी भाभी और अन्य बहनों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते थे। जब वह अपने दोस्तों के साथ उन्हें समझाने आया तो ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस घटना से पूरे गांव में तहलका मचा हुआ है। पीड़ित पक्ष ने इस पूरी घटना को पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए आईपीसी की गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। बाराबांकी (Barabanki) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले 3 घंटो में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट