Posted inन्यूज़

अब 40 मिनट में मर्दों की ताकत का होगा फैसला, अमेरिका में शुरू हुई ‘स्पर्म चैंपियनशिप

Sperm-Race-Is-Being-Organized-In-America

Sperm Race : हमने टीवी पर रेस तो लाइव देखी ही है। इसके साथ ही लोग क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल मैच देखने के लिए स्टेडियम भी जाते हैं। इन रेस और मैचों को देखना काफी मजेदार होता है। हालांकि हाल ही में एक नए तरह के खेल की घोषणा की गई है। यह रेस अमेरिका में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह रेस किसी जानवर या इंसान की नहीं बल्कि स्पर्म (Sperm Race) यानी इंसान के शुक्राणुओं की है।

अमेरिका में आयोजित की जाएगी Sperm Race

जी हां आपने सही पढ़ा अब इंसानी स्पर्म रेस का भी आयोजन किया जाएगा और इसे देखने के लिए हजारों लोग जुटेंगे। सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन स्पर्म रेस अब हकीकत बनने जा रही है। दुनिया की पहली स्पर्म रेस (Sperm Race) लॉस एंजिल्स में आयोजित की जा रही है, जो सुनने में आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा मकसद छिपा है।

विशेष मकसद के लिए आयोजित हो रही रेस

पुरुषों में शुक्राणुओं (Sperm Race) की संख्या में 50% से ज्यादा की गिरावट आई है। और इस आयोजन के जरिए इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान खींचा जाएगा। इस अनोखे आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य और प्रजनन क्षमता के मुद्दे पर खुलकर बात करना है, जिसे आमतौर पर छिपाया जाता है।

आयोजक कंपनी “स्पर्म रेसिंग” (Sperm Race) के सह-संस्थापक एरिक झू ने कहा है कि अगर लोग किसी खेल के लिए खुद को प्रशिक्षित करते हैं तो अपने स्वास्थ्य के लिए क्यों नहीं।

4000 दर्शक एक साथ देखेंगे Sperm Race

इस रेस (Sperm Race) को लाइव माइक्रोस्कोप और एचडी कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किया जाएगा और करीब 4000 दर्शक इसे लाइव देख सकेंगे। लाइव कमेंट्री, डेटा एनालिसिस और रीप्ले भी होंगे। जिससे खेल आयोजन जैसा माहौल बनेगा। इसके अलावा दर्शक अपने पसंदीदा स्पर्म (Sperm Race) सैंपल पर दांव भी लगा सकेंगे।

इस खेल के लिए तैयार किया ख़ास ट्रैक

इस रेस  (Sperm Race)के लिए एक खास तरह का ट्रैक बनाया गया है। यह ट्रैक मानव प्रजनन प्रणाली की नकल करके तैयार किया गया है। इसमें फ्लूइड डायनेमिक्स, केमिकल सिग्नल और परफेक्ट टाइमिंग का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा लोग इस इवेंट को हाई डेफिनिशन कैमरों की मदद से लाइव देख सकेंगे। जैसे आम स्पोर्ट्स इवेंट में कमेंट्री और रिप्ले आदि का इस्तेमाल कर खेल को मजेदार बनाया जाता है। वैसा ही कुछ इस स्पर्म रेस में भी होगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 का सबसे महंगा कोच कौन? हर सीजन कमा रहा है करोड़ों, सैलरी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

Exit mobile version