Posted inक्रिकेट

अनोखी कहानी Sreenath Coolie की जिसने रेलवे स्टेशन के फ्री WiFi से UPSC की परीक्षा में पाई सफलता, लाखों लोगों के लिए कायम की मिसाल

अनोखी कहानी Sreenath Coolie की जिसने रेलवे स्टेशन के फ्री Wifi से Upsc की परीक्षा में पाई सफलता, लाखों लोगों के लिए कायम की मिसाल
अनोखी कहानी श्रीनाथ कुली की जिसने रेलवे स्टेशन के फ्री WiFi से UPSC की परीक्षा में पाई सफलता, लाखों लोगों के लिए कायम की मिसाल

कहते हैं संसार में ऐसी कोई चीज नहीं जिसे आप प्राप्त ना कर सको, बस आपकी लगन सच्ची होनी चाहिए, फिर उस के बाद उस मंजिल तक पहुंचने की राह कितनी ही कठिन क्यों न हो। हम ने अपने आस – पास ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जिनके पास एक वक्त की रोटी तक खाने के लिए उन्हें अपनी जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता हैं। लेकिन ऐसे लोग अपने जीवन में लगातार मेहनत करते रहते हैं, सुख – साधनों की कमी होने के बावजूद पढ़- लिख कर अपने सपनों को पूरा करते हैं।

आज हम ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी सुनाने वाले हैं, रेलवे स्टेशन पर कुली रह चुके केरल के श्रीनाथ कुली (Sreenath Coolie) की जिन्होंने समाज के लिए एक मिसाल बनने का काम किया हैं।

श्रीनाथ कुली ने बिना किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास की UPSC की परीक्षा

अनोखी कहानी श्रीनाथ कुली की जिसने रेलवे स्टेशन के फ्री Wifi से Upsc की परीक्षा में पाई सफलता, लाखों लोगों के लिए कायम की मिसाल

सिविल सेवा की परीक्षा यानी UPSC एक ऐसी परीक्षा हैं जिसमें हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में बैठते हैं और कम ही लोग इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग कोचिंग इंस्टिट्यूट का सहारा लेते हैं। वहीं केरल के श्रीनाथ कुली (Sreenath Coolie) ने इस कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग से पढ़े पास कर के दिखाया हैं। श्रीनाथ के मुताबिक उन्होंने यह परीक्षा रलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हुए पास की थी। केरल पब्लिक सर्विस कमीशन और फिर UPSC में कामयाबी पाने के बाद श्रीनाथ मूल रूप से मुन्नार के निवासी हैं।

गरीब परिवार में जन्में श्रीनाथ ने UPSC की परीक्षा देने का किया था फैसला

अनोखी कहानी श्रीनाथ कुली की जिसने रेलवे स्टेशन के फ्री Wifi से Upsc की परीक्षा में पाई सफलता, लाखों लोगों के लिए कायम की मिसाल

जानकारी के मुताबिक एक गरीब परिवार में जन्मे श्रीनाथ ने एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम शुरू किया था जिस से वह अपने परिवार को दो वक्त की रोटी खिला सके। श्रीनाथ अपने परिवार में इकलौते बेटे थे जिसके कारण उन पर अपने परिवार को संभालने की जिम्मेदारी और ज्यादा थी। दिन रात मेहनत के बाद भी श्रीनाथ कुली (Sreenath Coolie) अपने परिवार का खर्चा पूरा नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद श्रीनाथ ने 2018 में फैसला किया की वह पढ़- लिख कर कोई बड़ा पद पाएंगे, जिनसे उनकी कमाई बढ़ सके और वह आने वाले समय में अपनी बेटी का भविष्य उज्ज्वल बना सकें। इसके बाद ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का फैसला किया था। लेकिन सफलता की राह में उनकी आर्थिक कमजोरी राह का रोड़ा बन कर खड़ी थी।

रेलवे स्टेशन लगे फ्री WiFi से सिविल सेवा परीक्षा की करी तैयारी

श्रीनाथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे सकते थे। उनके मन में यह बात घर गई थी कि बिना कोचिंग सेंटर के वह इस कठिन परीक्षा को पास ना कर पाएंगे। इसके बाद उन्होंने KPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगे फ्री WiFi की मदद ली। उन्होंने अपने स्मार्ट फोन के जरिये अपनी पढ़ाई को जारी किया। अपने काम से थोड़ा सा भी समय मिलते ही श्रीनाथ कुली (Sreenath Coolie) फ्री वाईफाई से ऑनलाइन लेक्चर सुनने लगते थे। दिन-रात की मेहनत ते बाद श्रीनाथ ने KPSC में सफलता पाने में कामयाब हो गए। यहीं से उनके मन में एक विश्वास पैदा हो गया कि वह अब कितनी भी मुश्किल परिक्षा पास कर सकते हैं।

लाखों लोगों को प्रेरणा देने का काम किया श्रीनाथ ने

अनोखी कहानी श्रीनाथ कुली की जिसने रेलवे स्टेशन के फ्री Wifi से Upsc की परीक्षा में पाई सफलता, लाखों लोगों के लिए कायम की मिसाल

KPSC में सफलता मिलने के बाद श्रीनाथ कुली (Sreenath Coolie) ने स्टेशन पर लगे वाईफाई की मदद से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया। शुरू के 4 प्रयास में श्रीनाथ को असफलता ही हासिल हुई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और अपने चौथे प्रयास में इस कठिन परिक्षा में सफलता पाने में कामयाब हुए। रेलवे कुली से आईएएस बन कर श्रीनाथ ने उन लाखों लोगों के लिए मिसाल बनने का काम किया हैं, जो अपनी गरीबी के कारण अपनी जिंदगी में हार मान लेते हैं। श्रीनाथ ने अपने जैसे ही लाखों लोगों को एक प्रेरणा देने का काम किया हैं।

Exit mobile version