Stampede In Mansa Devi Temple : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ (Stampede In Mansa Devi Temple) मचने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 28 घायल हुए हैं।
मौके पर फंसे लोगों को निकालने का काम तेज़ी से चल रहा है। पुलिस फिलहाल घायलों को मौके से निकालकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के काम में लगी हुई है।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ (Stampede In Mansa Devi Temple) में 7 लोगों की मौत हो गई। 25 लोग घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह दर्शन के दौरान हुआ, जब मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया। कई लोग फिसलकर गिर गए और दूसरे श्रद्धालु उनके ऊपर चढ़ गए।
मंदिर में भगदड़ क्यों मची?
आशंका जताई जा रही है कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से मची है। दरअसल हरिद्वार में सावन के महीने के चलते शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सभी शिव मंदिर में जल चढ़ाने आ रहे हैं। आज सुबह भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ लगी रही। ऊपर से बारिश हो रही है जिससे सीढ़ियों पर पानी और फिसलन है।
मंदिर का रास्ता ऊँचाई पर खड़ी और संकरी है। इसलिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ (Stampede In Mansa Devi Temple) मच गई।
पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | The injured are being rushed to the hospital following a stampede at the Mansa Devi temple. 6 people died and several others got injured in the stampede. pic.twitter.com/ScUaYyq2Z3
— ANI (@ANI) July 27, 2025
पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र हरिद्वार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926 पर कॉल कर सकते हैं। इसी तरह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी कर दिए गए हैं।
सीएम धामी ने जताया दुःख, राहत राशि कि घोषणा
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना (Stampede In Mansa Devi Temple) पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ (Stampede In Mansa Devi Temple) की अत्यंत दुखद खबर मिली है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गए है और राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।’ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली हैं जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट