Posted inन्यूज़

₹1800 किलो में बिक रही है चूल्हे की राख! बादाम भी शरमा जाए… जानें क्यों है इसकी डिमांड

Stove Ash Is Being Sold At Rs 1800 Per Kg
Stove ash is being sold at Rs 1800 per kg

Stove Ash : पुराने जमाने में कई ऐसी चीजें थी जो बहुत उपयोगी थी। लेकिन उन चीजों को अब आधुनिक जमाने में हम त्याग चुके है। जैसे पहले गैस स्टोव की जगह चूल्हे पर ही खाना पकाया जाता था। जिसमें मिट्टी के तेल का इस्तेमाल होता था। अब किसी भी घर में चूल्हे पर भोजन बहुत कम बनते हुए देखने को मिलता है।

आधुनिकता के चलते हमने कई चीज़ों को त्याग दिया है, लेकिन उन्नत होने के कारण हम फिर से उन्हीं चीज़ों को अपना रहे हैं। पहले ये चीज़ें हमें प्रकृति से मुफ़्त में मिल जाती थी, लेकिन अब हमें पैसे देने पड़ते हैं।

पुराने जमाने की चूल्हे की राख के बढ़े भाव

आज हम चूल्हे की राख के बारे में बताने जा रहे है। आपको शायद पता होगा कि उस समय चूल्हे पर जो राख (Stove Ash) बचती थी उससे महिलाएं ना सिर्फ़ बर्तन साफ़ करती थी, बल्कि लोग अपने दाँत भी साफ़ करते थे।

आजकल चूल्हे की यह राख (Stove Ash) सोशल मीडिया पर चर्चा में है और ऐसा इसलिए है क्योंकि यह राख ऑनलाइन बिक रही है और वह भी इतनी महंगी कि लोग हैरान हैं।

इतनी कीमत में बिक रही Stove Ash

चूल्हे की राख (Stove Ash) एक पैकेट में बिक रहा है। जिसकी कीमत जानकार हर कोई हैरान हो जाने वाला है। इस चूल्हे की राख के 250 ग्राम के पैकेट की कीमत 450 रुपये रखी गई है। यानी इस हिसाब से एक किलो चूल्हे की राख की कीमत 1800 रुपये होती है। यह राख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर बिक रही है।

क्या है चूल्हे की राख का उपयोग?

इस चूल्हे की राख (Stove Ash) को फलों और सब्ज़ियों के लिए बेहद फायदेमंद बताया जा रहा है। इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, एल्युमीनियम, मैग्नीशियम, सोडियम, सूक्ष्म पोषक तत्व, कॉपर, सल्फर और ज़िंक भरपूर मात्रा में होने का दावा किया जा रहा है। इसे सब्ज़ियों और फलों को उगाने के लिए बेहतरीन बताया जा रहा है।
साथ ही, कंपनी इसे डिशवॉश के तौर पर भी बेहतर बता रही है। क्योंकि अभी इस डिशवॉशर में काफी केमिकल होता है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की हार बनी किसी और की जीत! लॉर्ड्स टेस्ट के बाद WTC फाइनल की रेस में ये 2 टीमें टॉप पर

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version