Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले से हाल ही में एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। आपको बता दें, यहां एक महिला के दावे ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस महिला ने दावा किया है कि उसने सांप के तीन बच्चे को जन्म दिया है।
इस सनसनीखेज दावे के बाद गांव से लेकर अस्पताल तक लोगों की भीड़ लग गई। महिला और उसके परिजनों का कहना था कि ये सांप जैसे बच्चे बेहद खतरनाक हैं और जो भी उन्हें देखेगा उसकी मौत तय है।
महिला ने सांप के बच्चों को दिया जन्म!
दरअसल मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। जहां एक रिंकी अहिरवार नाम की एक महिला ने दावा किया कि उसने सांप के तीन बच्चों को जन्म दिया है। इस सनसनीखेज दावे के बाद हर कोई हैरान है। मामले की जानकारी मिलने पर महिला को राजनगर स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों की जांच में पता चला कि महिला गर्भवती ही नहीं थी और उसने किसी भी जीव को जन्म भी दिया है।
उसे और उसके घरवालों को “सांप के बच्चे” जैसी लग रही थी, वह वास्तव में खून के थक्के थे। ये थक्के लम्बे और धागेनुमा थे, जिनका आकार सांप जैसा प्रतीत हो रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि यह एक चिकित्सकीय स्थिति है जिसमें रक्त जमने से शरीर से अलग हुए थक्के असामान्य आकार ले सकते हैं, लेकिन इनका किसी भी जीव से कोई संबंध नहीं होता।
यह भी पढ़ें:35 साल बाद चारधाम यात्रा पर निकले 24 दोस्तों का ग्रुप, उत्तराखंड में आई आपदा ने बदल दी पलभर में जिंदगी
ऐसा होना असंभव
चिकित्सकों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जैविक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इंसान का किसी अन्य प्रजाति, खासकर सांप, के बच्चों को जन्म देना पूरी तरह असंभव है। यह केवल भ्रांति और अंधविश्वास का परिणाम है। वही स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों (Chhatarpur) में लोगों की अज्ञानता और डर, अफवाहों को तेज़ी से फैलाने में योगदान देता है।
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
अब यह घटना (Chhatarpur) सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गई है। वीडियो और तस्वीरों के जरिए इस दावे ने कई जगहों पर चर्चा बटोरी, लेकिन मेडिकल जांच ने साफ कर दिया कि मामला केवल एक गलतफहमी था। डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे दावों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और किसी भी असामान्य स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
यह भी पढ़ें: पार्किंग विवाद में हूमा कुरैशी के कजिन की हुई हत्या, पत्नी ने रोते-रोते बताई कैसा शुरू हुआ झगड़ा