Posted inन्यूज़

खाने का लालच देकर स्ट्रीट डॉग से दुष्कर्म, यूपी में दरिंदगी की हदें पार, वीडियो देख खौल उठेगा आपका भी खून

Street Dog Raped After Being Lured With Food, Brutality Crosses All Limits In Up
Street dog raped after being lured with food, brutality crosses all limits in UP

Dog: कुछ लोग अपनी हवस मिटाने के लिए मासूम जानवरों को भी नहीं बख्शते. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक ने आवारा कुत्ते (Dog) के साथ हैवानियत की, लेकिन किसी ने उसकी करतूत कैमरे में कैद कर ली.

वीडियो वायरल होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग युवक की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे. आसरा द हेल्पिंग हैंड्स नाम के एक एनजीओ ने मामले की शिकायत पुलिस से की. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया.

Dogs को खाने का लालच

A Man Molested A Street Dog

घटना गोमती नगर के पत्रकारपुरम की है. यहाँ एक युवक ने एक कुत्ते (Dog) को खाने का लालच देकर अपने पास बुलाया. जब कुत्ता युवक के पास पहुँचा, तो युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. किसी ने इसका वीडियो बना लिया. हालांकि, घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read…‘वोट चोरी’ के प्रदर्शन में मचा हुड़दंग, बेहोश हुईं महुआ मोइत्रा, बैरिकेड पर चढ़े अखिलेश यादव, हिरासत में राहुल-प्रियंका

युवक ने की घिनौनी हरकतें

वायरल वीडियो में युवक घिनौनी हरकतें करते साफ नजर आ रहा है. जब लोगों ने युवक को कुत्ते (Dog) के साथ गलत हरकत करते देखा तो उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद युवक वहां से भाग गया. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विनयखंड निवासी 24 वर्षीय सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

जानवर के साथ किया सेक्स

इस मामले में पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि घटना 7 अगस्त की है. वीडियो वायरल करने वाले युवक ने बताया कि दुष्कर्मी काफी देर तक कुत्तों (Dog) को घुमाता रहा. थोड़ी देर बाद, युवक ने एक कुत्ते को खाने का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ बलात्कार करने लगा। जब लोगों ने देखा और विरोध किया, तो युवक गली के कुत्ते को छोड़कर वहाँ से भाग गया।

Also Read…‘वोट चोरी’ के प्रदर्शन में मचा हुड़दंग, बेहोश हुईं महुआ मोइत्रा, बैरिकेड पर चढ़े अखिलेश यादव, हिरासत में राहुल-प्रियंका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version