Bangkok Earthquake : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार में भूकंप ने तबाही मचा दी है। भूकंप के तेज झटकों की वजह से बैंकॉक के चटूचक में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है। इस ढही इमारत में 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में ज्यादातर मजदूर बताए जा रहे हैं।
थाईलैंड से खतरनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok Earthquake) से एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक बहुमंजिला इमारत धड़ाम से जमीन पर गिरती नजर आ रही है।
थाईलैंड की राजधानी बैकॉक में आया भयानक तूफान
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का खतरनाक भूकंप आया है। देशभर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप (Bangkok Earthquake) के झटके महसूस किए गए। सबसे खतरनाक बात यह है कि भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर अंदर था।
जिसकी वजह से भारी तबाही की आशंका है। एक बयान में कहा गया है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:50 बजे म्यांमार के सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 16 किलोमीटर की दूरी पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
देश की कई जगहों पर मची अफरा-तफरी
बैंकॉक (Bangkok Earthquake) में भी भूकंप से तबाही की आशंका है। लोग अपने घरों से बाहर भागते नजर आए हैं और कुछ वीडियो में लोग खाना खाते हुए कांपते हुए भी दिखे। सबसे खतरनाक वीडियो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok Earthquake) का है।
जिसमें एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह गिरती नजर आ रही है। सर्वे का हवाला देते हुए बताया गया है कि भूकंप के तेज झटकों से थाईलैंड और म्यांमार में हजारों लोगों की मौत हो सकती है। इधर भूकंप के बाद दोनों देशों में राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
वायरल वीडियो में धराशाय होती दिखी बहुमंजिला इमारत
High-rise building collapses due to strong #earthquake in Chatuchak, Bangkok. #แผ่นดินไหว #กรุงเทพมหานคร pic.twitter.com/fiRV6ZIZq2
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) March 28, 2025
कहा जा रहा है कि प्रशासन का पहला काम मलबा हटाना और हताहतों की संख्या का पता लगाना है। वहीं बैंकॉक (Bangkok Earthquake) से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मेट्रो हिलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन इमारत के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक ट्वीट में दावा किया गया कि बैंकॉक में ढही इमारत की पहचान कर ली गई है।
एक एक्स यूजर ने बताया कि भूकंप के कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok Earthquake) में जो इमारत ढही। वह दरअसल देश के ऑडिटर जनरल ऑफिस की निर्माणाधीन इमारत थी।
यह भी पढ़ें : सौरभ केस पर साहिल की नानी ने किए 5 बड़े खुलासे, जानकर आप को भी आ जाएगा तरस!