Posted inन्यूज़

बालकनी से चीखते छात्र, जलती इमारत और मौत का मंजर… Air India हादसे का दिल दहला देने वाला VIDEO सामने आया

Students-Screaming-From-The-Balcony-Burning-Building-And-Scene-Of-Death-A-Heart-Wrenching-Video-Of-The-Air-India-Accident-Surfaced

Air India: 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया (Air India) के प्लान क्रैश हादसे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के छात्र आग से जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया था, जिससे भयानक आग लग गई थी।

उसी दौरान हॉस्टल में कई छात्र मौजूद थे। आग को देखते ही ये छात्र अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदने लगे। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे छात्र

Air India

दरअसल अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया (Air India) के प्लान क्रैश हादसे के बाद लोग अभी तक दहशत में है। इस हादसे में 242 लोगों की जान चली गई। प्लेन में बैठे लोग तो चाहकर भी अपनी जान नहीं बचा सके। मगर, अब बीजे मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जान बचाने के लिए लोग बालकनी से कूदते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें, बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। कई लोग इस धमाके की चपेट में आ गए। वहीं बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरे मेस में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले किसी को कुछ समझ आता, सभी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान कई डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों ने बालकनी से ही छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें: में भी चला पॉलिटिकल पावर का जलवा, बीजेपी विधायक की पत्नी ऐश्वर्या बनीं मिसेज बिहार 2025

कई छात्रों की गई जान

अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एअर इंडिया (Air India) का विमान AI 171 बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर जा गिरा। इस मेस में कई एमबीबीएस छात्र खाना खा रहे थे। विमान गिरते ही न सिर्फ यह इमारत धराशायी हो गई, बल्कि कई छात्रों की जान भी चली गई।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के पांच दिन बाद जिसमें 270 से अधिक लोग मारे गए थे  अधिकारियों ने डीएनए टेस्ट के जरिए से अब तक पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 80 पीड़ितों की पहचान की है और 33 लोगों के शव सौंप दिए है।

यह भी पढ़ें: ना बन सके सुपरस्टार, पर बन गए पावरफुल नेता – चिराग पासवान की एजुकेशन से लेकर राजनीति तक की कहानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version