Posted inन्यूज़

इतनी दरिंदगी! मां ने अपनी ढाई साल की बेटी का प्रेमी से कराया रेप, फिर करवा दिया हत्या! हैवानियत की सारी हदें पार

Mother Got Her Two And Half Year Old Daughter Raped By Her Boyfriend

Rape: अब लोग इतने क्रूर होते जा रहे हैं कि उन्हें न तो रिश्तों पर भरोसा है और न ही किसी रिश्तेदार या दोस्त पर है. मुंबई के मालवणी इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक महिला और उसके 19 साल के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला के सामने ही उसके प्रेमी ने उसकी ढाई साल की बेटी के साथ रेप (Rape) किया. इतना ही नहीं, प्रेमी के साथ मिलकर उसने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी।

माँ ने ऐसा क्यों किया?

पुलिस के सामने मामला तब प्रकाश में आया, जब बच्ची को देर रात इलाज के लिए मालवणी के एक सरकारी अस्पताल लाया गया। वहां आरोपी मां ने अस्पताल के कर्मचारियों को गुमराह किया और डॉक्टर से कहा कि बच्ची को मिर्गी की बीमारी है, जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बच्ची के गुप्तांगों पर चोट के निशान पाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Also Read…बॉबी देओल की पम्मी के साथ हुई छेड़छाड़, बोलीं – उसने मेरी ब्रेस्ट पकड़ी फिर….एक्ट्रेस ने रोते-रोते बताई आपबीती

जानें बेटी की Rape करवाने की वजह

इसके बाद पुलिस टीम जांच के लिए अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग लड़की की मौत सदमे के कारण दम घुटने से हुई है और लड़की के साथ रेप (Rape) हुआ है. आरोप है कि यह क्रूरता लड़की की मां की सहमति से हो रही थी. इस घटना के बारे में आगे की जांच के बाद पुलिस ने मृत लड़की की मां और उसके प्रेमी को POCSO अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

दर्द से चीख रही थी मासूम बच्ची

Mumbai Police

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने ढाई साल की बच्ची से उसकी मां के सामने ही रेप (Rape) किया. बच्ची दर्द से चिल्लाती रही और बाद में उसकी मौत हो गई. मेडिकल जांच के आधार पर मालवणी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 70,64,65(2),66,103,238,3(5) के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की धारा 6,10,21 के तहत मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और 19 साल का आरोपी लड़का रिलेशनशिप में थे. महिला का 3 साल पहले तलाक हो गया था. जब वह गर्भवती थी, तब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था. उसने एक लड़की को जन्म दिया और तब से आरोपी महिला अपनी मां के घर पर रह रही थी।

Also Read…IND vs BAN: सूर्या कप्तान, वैभव और दिग्वेश का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

Exit mobile version