Posted inन्यूज़

ऑनलाइन गेम बना काल! इंदौर में 13 साल के मासूम की खुदकुशी से देशभर में सनसनी

Suicide Case In Indore

Suicide Case In Indore : मोबाइल पर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम की लत बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इसी के चलते इंदौर (Suicide Case In Indore) में सातवीं कक्षा के एक छात्र ने सिर्फ़ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि वह गेम में पैसे हार गया था। उसे डर था कि जब घरवालों को इस बारे में पता चलेगा तो वे उसे डांटेंगे।

इंदौर में 13 साल के लड़के ने लगाई फांसी


मध्य प्रदेश के इंदौर से यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 13 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide Case In Indore) कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक छात्र की पहचान अनुमान जैन के रूप में हुई है।

गेमिंग की लत के चलते हारे थे पैसे

छात्र मृतक ने अपनी माँ के डेबिट कार्ड को गेमिंग आईडी से लिंक किया था। हारी हुई रकम कार्ड से ही कट गई। छात्र इस बात से इतना तनाव में आ गया कि उसने घर पर ही फांसी (Suicide Case In Indore) लगा ली। अब उसके घरवाले सदमे में है। छात्र अक्सर मोबाइल पर गेम खेलता था। घरवालों ने उसे मना भी किया था, लेकिन उसे इसकी आदत हो गई थी।

गेम में पैसे हारे, मां ने डांटा तो लगाई फांसी

अनुमान जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, उसमें सिम कार्ड नहीं था। वह घर में लगे वाई-फाई से जुड़ा था और छात्र मोबाइल पर गेम डाउनलोड करके खेलता था। उसने अपनी मां अपूर्वा का डेबिट कार्ड मोबाइल से लिंक कर रखा था। गेम में पैसे हारने के बाद अपूर्वा को पैसे कटने का मैसेज भी आया। उसकी मां ने उसे डांटा और समझाया कि गेम पर पैसे बर्बाद करना गलत है। इससे नाराज़ होकर वह अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद जब उसका छोटा भाई अविकल कमरे में पहुंचा तो उसने अनुमान को फंदे से लटका देखा और चीखता हुआ बाहर भागा।

फुटबॉलर बनना चाहता था मृतक

परिवार वाले लड़के को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ ही घंटों में उसे मृत (Suicide Case In Indore) घोषित कर दिया। मृतक के पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स के बड़े कारोबारी हैं। अभी 30 जुलाई को मृतक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। मृतक का सपना फुटबॉलर बनकर देश के लिए पदक जीतना था।

यह भी पढ़ें : सुसाइड केस में फंसे अभिषेक शर्मा, ब्रेकअप के दर्द से जूझ रही एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया मौत को गले

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version