Posted inन्यूज़

बेकसूर था, पर टूट गया — ‘मैंने चिप्स नहीं चुराया’, कहकर दुनिया छोड़ गया नन्हा मासूम 

Suicide-Case-The Innocent Little Boy Left This World Saying 'I Didn'T Steal The Chips'
suicide-case-The innocent little boy left this world saying 'I didn't steal the chips'

Suicide Case :  पश्चिम बंगाल के पंसकुरा के गोसाईंबार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 7वीं क्लास के 13 साल के छात्र कृष्णेंदु दास ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या (Suicide Case) कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा है, ‘मां, मैंने चोरी नहीं की।’

कृष्णेंदु बकुल्दा हाई स्कूल का छात्र था। रविवार दोपहर उस पर अपने इलाके के गोसाईंबार बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान से चिप्स के तीन पैकेट लेने का आरोप है। यह दुकान नागरिक स्वयंसेवक शुभंकर दीक्षित की थी।

चिप्स उठाने के इल्जाम पर बच्चे ने किया सुसाइड

अधिकारी ने कृष्णेंदु की मां के हवाले से बताया कि गुरुवार शाम को वह गोसाईंबार बाजार में एक दुकान पर चिप्स खरीदने गया था। उसने दुकानदार शुभंकर दीक्षित को कई बार आवाज लगाई, ‘अंकल, मुझे चिप्स खरीदना है’ लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद उसने चिप्स का एक पैकेट उठाया और चला गया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस अधिकारी ने परिवार की शिकायत के हवाले से बताया कि दीक्षित ने बच्चे का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसने बच्चे को थप्पड़ मारा और सड़क पर सबके सामने उठक-बैठक करने को कहा। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। दुकान के मालिक ने शुरू में दावा किया था कि उसने बच्चे पर हमला (Suicide Case) नहीं किया।

बिना पूछे चिप्स का पैकेट उठाने पर दुकानदार ने डांटा था

दुकानदार दीक्षित यातायात प्रबंधन में सहायता करने के लिए बंगाल पुलिस से जुड़े एक नागरिक स्वयंसेवक भी हैं। अधिकारी के मुताबिक दास की मां को मौके पर बुलाया गया और उसने भी उसे डांटा और थप्पड़ मारा। जबकि बच्चे ने दावा किया कि उसने दुकान के सामने ढेर में पड़े ‘जंक फूड’ के पैकेट को उठाया था और वह बाद में पैसे देने आएगा।

दास ने दुकानदार से बिना पूछे पैकेट उठाने के लिए माफी भी मांगी और तुरंत पैसे देने को कहा। लेकिन दुकानदार ने बच्चे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

गुस्से में घर आकर बच्चे ने पीया कीटनाशक और गंवाई जान

गुस्साए कृष्णेंदु अपनी मां के साथ घर लौट आया और अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और दरवाजा नहीं खोला। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी मां ने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था और पास में कीटनाशक की आधी खाली बोतल पड़ी थी।

उन्होंने बताया कि वहां बंगल में उसका लिखा एक नोट भी पड़ा था। दास को तमलुक अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत (Suicide Case) हो गई।

यह भी पढ़ें : सगाई टूटने के बाद टूटा युवक, लड़की के घर में घुसकर……फिर खुद पड़ोसियों की बताई अपनी हरकत

Exit mobile version