Posted inक्रिकेट

केदारनाथ फिल्म की रिलीज के बाद से सुशांत रहते थे परेशान, डायरेक्टर ने बताया कारण

केदारनाथ फिल्म की रिलीज के बाद से सुशांत रहते थे परेशान, डायरेक्टर ने बताया कारण

बॉलीवुड के दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनकी यादें किसी के भी दिल से नहीं जा सकती। जून 2020 को सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। भले ही आज सुशांत इस दुनिया से चले गए हों लेकिन उनका काम हमेशा उनके फैन्स के दिलों और यादों में जिंदा रहेगा। उनके कॅरियर की फिल्मों में से एक केदारनाथ के रिलीज के दो साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में सुशांत के फैन्स उन्हें लगातार वीडियोज़ और तस्वीरें शेयर करके याद कर रहे हैं। वही केदारनाथ फिल्म के निर्देशक ने सुशांत से जुड़ी यादों को शेयर किया है।

फिल्म की रिलीज के बाद इस कारण से परेशान थे सुशांत

 

फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज 2 साल पूरे हो गए। वही लोगों ने सोशल मीडिया पर सुशांत की कई तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट कर उन्हें याद किया। 7 दिसंबर 2018 को यह फिल्म रिलीज हुई थी, रिलीज के बाद से ही सुशांत काफी उदास और परेशान थे। इसी फिल्म से सारा अली खान ने डेब्यू किया था और सारा चर्चा में थी। मीडिया का भी सारा अटेंशन सारा पर ही था, इसी के चलते सुशांत थोड़े परेशान थे।

एक चैनल से बातचीत में करते हुए इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा, ‘मुझे याद है जब केदारनाथ रिलीज हुई थी, मीडिया ने सुशांत को बुरा बताया था। मुझे नहीं पता क्या हुआ था, लेकिन सुशांत को समझ में आ गया था कि उन्हें वैसा प्यार नहीं मिल रहा, जैसा उन्हें मिलना चाहिए था। दरअसल सारा की यह पहली फिल्म थी तो सबका सारा अटेंशन सारा पर था इसी के चलते फिल्म रिलीज के बाद से सुशांत खोए-खोए रहते थे।

निर्देशक ने किया ट्वीट

अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘द्वंद दोनों लोक में है विष्मृत पे था छिड़ा, अमृत सभी में बांट के, प्याला विष का तूने खुद पिया… नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा…#2yearsofkedarnath #2YearsOfSSRAsMansoor.’ बता दें, सुशांत के फैंस अब तक सोशल मीडिया पर सुशांत को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं। लोग आज भी सोशल मीडिया पर सुशांत की पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें याद करते रहते हैं।

ये भी पढ़े: सुशांत की मौत के बाद करीबी दोस्त का खुलासा, मौत से पहले कॉल कर कही थी ये बात

Exit mobile version