Posted inन्यूज़

तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन का MMS हुआ वायरल, वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ एक्ट्रेस ने लिया एक्शन

Tamil-Actress-Oviya-Helens-Mms-Goes-Viral-Actress-Takes-Action-Against-The-Person-Who-Leaked-The-Video

Oviya Helen:  सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के प्राइवेट फोटोज और एमएमएस विडियोज वायरल हो जाते है। जिससे उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा है। ऐसा ही एक मामला तमिल इंडस्ट्री से भी सामने आया है, जिसमें फेमस तमिल एक्ट्रेस और बिग बॉस तमिल सीजन 1 की पॉपुलर ओविया हेलन (Oviya Helen) का एमएमएस वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है।

वायरल हुआ एमएमएस

Oviya Helen

दअरसल साल 2024 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थी। इस वायरल वीडियो को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावाकिया गया था कि वह महिला तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलन (Oviya Helen) हैं। लेकिन कुछ लोग वीडियो को डीपफेक बता रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ओविया हेलन के मैनेजर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि “वायरल वीडियो मॉर्फड है और किसी ने एक्ट्रेस का नाम खराब करने के लिए इसे बनाया है।” ओविया के मैनेजर ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि “एक्ट्रेस ने पुलिस कमिश्नर के पास मामला पहुंचा दिया है और वह जरूर लीगल एक्शन लेंगी। यह बहुत सेंसटिव इश्यू है, तो ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती।”

हालांकि, ओविया हेलन ने प्राइवेट वीडियो लीक मामले में सामने आकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया था। लेकिन एक्टर ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करवाई थी।

यह भी पढ़ें: 48 लाख की नौकरी पर मारी लात, अब UPSC क्लियर करके बनी पुलिस अधिकारी, जानिए कौन हैं अंजलि विश्वकर्मा?

कौन है Oviya Helen?

एक्ट्रेस ओविया हेलन (Oviya Helen) तमिल इंडस्ट्री का जाना- माना नाम हैं। हेलन एक साउथ एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो तमिल और मलयालम फिल्मों के साथ-साथ कुछ कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है। आपको बता दें, ओविया हेलन का असली नाम हेल्सन नेल्सन है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद वह उन्होंने अपना नाम ओविया रख लिया था। वह एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह साल 2009 में तमिल इंडस्ट्री में बतौर एक्टर सक्रिय है।

बिग बॉस तमिल में आई थी नजर

तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलन (Oviya Helen) ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम किया है। उन्होंने साल 2017 में बिग बॉस तमिल में हिस्सा लिया था। इस शो में ओविया ने अपने शानदार गेम से हर किसी को प्रभावित किया था। बता दें कि वह बिग बॉस तमिल का पहला सीजन था, जिसे दिग्गज फिल्म कलाकार कमल हासन ने होस्ट किया था। इसके अलावा ओविया बिग बॉस तमिल 2 में बतौर गेस्ट नजर आई थी।

यह भी पढ़ें: इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही मान चुकी है पति

 

Exit mobile version