Teacher Burns Student’s Hands : विद्यालय में हर शिक्षक का फर्ज होता है कि पढ़ाने के साथ बच्चे की कमियों और गलतियों को सुधारना। लिहाजा, अगर छात्र कोई गलती करता है तो उसे शिक्षक द्वारा सजा दी जा सकती है। लेकिन सजा क्या हो वो उसकी इंसानियत पर निर्भर करता है।
लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक टीचर ने अपनी इंसानियत को भूलकर उस छात्र (Teacher Burns Student’s Hands) को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर हर किसी की रूह काँप सकती है।
टीचर ने जलाए 8 वर्षीय मासूम के हाथ
दरअसल मामला मुम्बई के मलाड इलाके का है। जहाँ पर टीचर ने इंसानियत भूलकर एक मासूम छात्र के हाथ ही जला दिए। सुनने में तो यह बेहद क्रूर लग रहा है। तो सोचिए बच्चे पर इसका क्या असर हुआ होगा।
बच्चे के साथ इस क्रूरता की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। टीचर ने बच्चे को ऐसी सजा इसलिए दी क्योंकि उसे उसकी लिखावट पसंद नहीं थी।
लिखावट नहीं आई पसंद
मुंबई के मलाड इलाके में यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम बच्चे को अमानवीय तरीके से सजा दी है। आरोप है कि ट्यूशन टीचर राजश्री राठौर ने बच्चे की खराब लिखावट से नाराज होकर उसके हाथ पर जलती (Teacher Burns Student’s Hands) हुई मोमबत्ती रख दी जिससे बच्चे का हाथ बुरी तरह जल गया।
अस्पताल में चल रहा है मासूम का इलाज
28 जुलाई की शाम को हमज़ा की बहन रुबीना उसे रोज़ाना की तरह ट्यूशन के लिए शिक्षक राठौड़ के घर छोड़ने गई थी। रात करीब 9 बजे, शिक्षक ने हमज़ा के पिता मुस्तकीन को फोन किया और बताया कि उनका बेटा बहुत रो रहा है इसे घर ले जाइए।
जब घर आकर पिता ने देखा तो बेटे के हाथ जले (Teacher Burns Student’s Hands) हुए थे। इसके बाद पिता उसे अस्पताल ले गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
हमज़ा के पिता ने कुरार गांव थाने में आरोपी शिक्षक (Teacher Burns Student’s Hands) के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर, कुरार पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 75 और भारतीय दंड संहिता की धारा 115 (2), 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में बच्चे के पिता की शिकायत पर कुरार पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : जब टीचर ने पढ़ाई छोड़ी, चालू किया ‘हेयर केयर सेशन’, बुलंदशहर की इस वायरल क्लासरूम स्टोरी पर हर कोई हैरान