Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम संघर्ष करते नजर आ रही है। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच का नाम सामने आ गया है। तो आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स जो बनेगा भारत का नया कोच…..
Team India को मिला नया हेड कोच
दरअसल हम जिस हेड कोच की बात कर रहे हैं, वो भारतीय क्रिकेट टीम के नहीं बल्कि भारतीय फुटबॉल टीम(Team India) के हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय फुटबॉल में एक बड़ा बदलाव आने की संभावना है, क्योंकि देश के अनुभवी और सफल कोच खालिद जमील को राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम के हेड कोच पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खालिद जमील भारतीय फुटबॉल टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद वनडे और टी20 में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जारी हुआ 8 मुकाबलों का धमाकेदार शेड्यूल
कौन है खालिद जमील
खालिद जमील भारतीय फुटबॉल (Team India) में एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह 2016-17 में ऐजॉल FC को I-League का चैंपियन बना चुके हैं जो भारतीय फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जाती है। इसके अलावा उन्होंने ISL टीमों जैसे NorthEast United FC और Jamshedpur FC को भी मजबूती से आगे बढ़ाया है। हाल ही में उन्हें दो बार लगातार AIFF कोच ऑफ द ईयर का खिताब मिला।
AIFF ने इन नामों को किया शॉर्टलिस्ट
AIFF की तकनीकी समिति ने तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय (Team India) खिलाड़ी खालिद जमील का है। उनके अलावा पूर्व भारतीय कोच और इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन को भी शॉर्टलिस्टेड किया गया है। स्लोवाक नेशनल टीम के पूर्व कोच स्टेफन तार्कोविक (स्लोवाकिया) को भी भारतीय कोच के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन तीनों में से खालिद जमील को भारतीय विकल्प के तौर पर सबसे मजबूत माना जा रहा है।
AIFF की कार्यकारी समिति इस शॉर्टलिस्ट पर अंतिम निर्णय लेगी। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नए कोच की आधिकारिक घोषणा हो सकती है, ताकि भारत आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए बेहतर तैयारी कर सके।
यदि सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो खालिद जमील भारतीय फुटबॉल इतिहास में पहला ऐसा नाम बन सकते हैं जो आधुनिक युग में पूर्णकालिक भारतीय हेड कोच बनेंगे। इससे घरेलू कोचों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और भारतीय फुटबॉल को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शुभमन गिल पर फोड़ा अपनी घटिया गेंदबाजी का ठीकरा, कहा ‘ये सब कप्तान के हाथ में…..