Tesla : दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला (Tesla) का पहला शोरूम आज यानी 15 जुलाई को मुंबई के पॉश बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस टेस्ला शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक भी शोरूम पहुंच चुके हैं।
आज खुलने जा रहा है Tesla का शोरूम
टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च करने जा रही है। इस शोरूम में लोग टेस्ला के लोकप्रिय कार मॉडल देख सकेंगे और बुकिंग भी करा सकेंगे। टेस्ला (Tesla) ने मुंबई स्थित अपने एक्सपीरियंस सेंटर के लिए कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति की है। इनमें स्टोर मैनेजर के साथ-साथ सेल्स और सर्विस एग्जीक्यूटिव भी शामिल हैं।
भारत में टेस्ला के इन मॉडल की होगी बिक्री
Tesla In Mumbai 👌
But wait did you notice something interesting here 🤨#tesla #elonmusk #mumbai #teslainindia #viralvideo pic.twitter.com/8vou0CEMs9
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) July 15, 2025
हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है कि शुरुआत में कितने मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ला (Tesla) मॉडल 3 और मॉडल Y को सबसे पहले भारत में पेश किया जा सकता है।
टेस्ला के आने से भारतीय ऑटो बाज़ार में तकनीक और स्टाइल दोनों का एक नया स्तर देखने को मिल सकता है। अब देखना यह है कि भारतीय ग्राहकों को यह लग्ज़री ईवी ब्रांड कितना पसंद आता है।
भारत में क्या रहेगी टेस्ला की कीमत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला (Tesla) अब तक अपने शंघाई प्लांट से मॉडल Y की छह यूनिट मुंबई भेज चुकी है। इन छह गाड़ियों का इस्तेमाल बिक्री के लिए नहीं बल्कि शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाएगा। अगर टेस्ला की कार की कीमत की बात करें, तो भारत में पूरी तरह से निर्मित विदेशी कारों पर लगभग 70 प्रतिशत आयात कर लगता है। ऐसे में भारत में मॉडल Y की संभावित कीमत 46 लाख से 56 लाख रुपये तक हो सकती है।
इस तारीख से ले पाएंगे टेस्ट ड्राइव?
शोरूम में कैसी रहेगी Tesla की टीम?
यह भी पढ़ें : कोरोना के समय bajaj Auto ने किया रिकॉर्ड तोड़ बिक्री,रिकॉर्ड रच बना दुनिया का सबसे बड़ा कंपनी