Posted inन्यूज़

तबाह हुआ सोने की तस्करी करने वाली एक्ट्रेस का करियर, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की कठोर सजा

The Career Of The Actress Who Was Involved In Smuggling Gold Was Ruined, The Court Sentenced Her To So Many Years Of Rigorous Imprisonment
The career of the actress who was involved in smuggling gold was ruined, the court sentenced her to so many years of rigorous imprisonment

Actress: इस भारतीय एक्ट्रेस (Actress) का नाम आपने फिल्मों में शायद न सुना हो। लेकिन 31 साल की इस अभिनेत्री ने कुछ ऐसा किया कि वह रातोंरात चर्चा का विषय बन गईं। 10 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इस कन्नड़ अभिनेत्री को बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। कन्नड़ फिल्म ‘माणिक्य’ जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री पर सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

इस अभिनेत्री को मिली सजा

ये कोई और नहीं बल्कि साउथ की अभिनेत्री (Actress) रान्या राव हैं. पिछले 4 महीने से चल रहे इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री को कोई राहत नहीं मिली है. उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई है. यह आदेश विदेशी मुद्रा संरक्षण एवं तस्करी रोकथाम अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड द्वारा पारित किया गया, जिसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं। रान्या राव कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्हें बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

Also Read…कश्मीर की घाटी में गूंजी गोलियां, आतंकवादियों ने ली मासूमों की जान, हर तरफ मचा मातम

सोने की तस्करी में पकड़ी गई Actress

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदेश के अनुसार, तीनों को एक साल की जेल की अवधि के दौरान ज़मानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। यानी पूरी सजा के दौरान उनमें से कोई भी ज़मानत के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। एक्ट्रेस (Actress) रान्या राव का असली नाम हर्षवर्धन रान्या है। उसे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये थी। यह सोना कथित तौर पर दुबई से तस्करी करके लाया गया था।

जारी किया नज़रबंदी आदेश

Actress Ranya Rao

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा समय पर आरोपपत्र दाखिल न कर पाने के कारण रान्या और उनके सह-आरोपी तरुण राजू को शुरुआत में ज़मानत मिल गई थी। लेकिन बाद में 22 अप्रैल को COFEPOSA के तहत नज़रबंदी आदेश जारी कर दिया गया, जिससे उनकी रिहाई असंभव हो गई. इससे पहले, आर्थिक अपराध विशेष अदालत, सत्र न्यायालय और कर्नाटक उच्च न्यायालय भी रान्या की ज़मानत याचिकाएँ खारिज कर चुके हैं। तरुण राजू भी इस मामले में सह-आरोपी हैं.

जानें पूरा मामला?

एक्ट्रेस (Actress) रान्या ने 2023 से 2025 के बीच अकेले 34 बार दुबई की यात्रा की थी। उनके आवास पर छापेमारी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी की भारी बरामदगी हुई। अब रान्या के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 135 और 104 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, धारा 108 के तहत भी कार्यवाही चल रही है. रान्या की कानूनी टीम का कहना है कि डीआरआई ने दस्तावेजों में हेराफेरी की है और ये अपराध मुआवज़ा योग्य हैं। लेकिन फिलहाल, अभिनेत्री की रिहाई और करियर दोनों ही अधर में लटके हुए हैं।

Also Read…विमान हादसे ने ली सैकड़ों जिंदगियां! एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में हुआ बड़ा हादसा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version