Posted inन्यूज़

वो केस जिसमें पूरा परिवार एक साथ रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ, लेकिन हथौड़े ने खोला बड़ा राज

The-Case-In-Which-The-Whole-Family-Mysteriously-Disappeared-Together-But-The-Hammer-Revealed-The-Big-Secret
The case in which the whole family mysteriously disappeared together

Family: दक्षिणी कैलिफोर्निया के चार लोगों के एक परिवार (Family) की 10 साल पहले हत्या की गई, जहां शवों को कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में कच्ची कब्रों में दफना दिया गया था. जब इनका घर देखा गया तो वहां सबकुछ सामान्य था.

अंडों की करेट रखी हुई थी, अधपकी सब्जियां रसोई में रखी मिलीं, घर का सामान भी सामान्य अवस्था में ही रखा था और पॉपकॉर्न की दो कटोरी सोफे पर रखी थीं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं क्या है राज?

पूरी Family हुई गायब

The Whole Family Mysteriously Disappeared Together

फरवरी 2010 में परिवार (Family) बिना किसी सुराग के गायब हो गया. परिवार में 40 वर्षीय जोसेफ मैकस्टे, उनकी 43 वर्षीय पत्नी समर और उनके दो बच्चे, गियानी (4) और जोसेफ जूनियर (3) शामिल थे. उनके शव 2013 तक नहीं मिले, जब एक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें मोजावे रेगिस्तान में देखा और गिरफ्तार किया. जोसेफ का अर्थ इंस्पायर्ड प्रोडक्ट्स (क्या उन्हें मैकस्टे परिवार मिला) नाम से एक सफल वाटर फाउंटेन व्यवसाय था.

उनका एक व्यावसायिक सहयोगी भी था जिसका नाम चार्ल्स मेरिट था. मेरिट एक वेल्डर का काम करता था. समर जोसेफ की पत्नी थीं, जो एक रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करती थीं.

Also Read…कस्टडी बैटल में हारीं कुनिका सदानंद, जानें आज क्या करता है उनका दूसरा बेटा अयान

हथौड़े से खुला राज

एक आदमी मोटरसाइकिल पर मॅकस्टे परिवार (Family) के घर से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित रेतीले इलाके से गुज़र रहा था. तभी उसने वहाँ कुछ कंकाल और दो कब्रें देखीं. ये कंकाल किसी और के नहीं, बल्कि मॅकस्टे परिवार के थे. कब्र के पास एक हथौड़ा भी मिला. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

पता चला कि पूरे परिवार की हत्या हथौड़े से सिर पर वार करके की गई थी, लेकिन उसका कोई दुश्मन तो था नहीं, अगला सवाल था कि उसे किसने मारा? सबका शक एक बार फिर चार्ल्स मेरिट पर गया.

किसने की हत्या?

जोसेफ की माँ ने शुरुआत में मेरिट को व्यवसाय चलाने के लिए पैसों से मदद की, लेकिन जोसेफ के बिना वह भी चौपट हो गया. यह सिलसिला तीन साल तक चलता रहा. उनका गायब होना सबके लिए एक रहस्य बन गया. इस मामले को टीवी शोज़ में दिखाया गया और इसके पीछे कई थ्योरीज़ बताई गईं. अभियोजकों ने जूरी सदस्यों को बताया कि मेरिट ने परिवार (Family) की हत्या तब की जब उसे पता चला कि मैकस्टे उसे कस्टम वाटर फाउंटेन बनाने और बेचने के व्यवसाय से बाहर कर रहा है.

इस बात के ढेरों सबूत थे कि मेरिट जोसेफ के कारोबार के पैसों का इस्तेमाल जुए में कर रहा था. जोसेफ ने उसे पहले भी ऐसा करते पकड़ा था, लेकिन पूरे परिवार के खत्म हो जाने के बाद भी वह पैसों का इस्तेमाल करता रहा। उसे 2014 में गिरफ्तार किया गया था.

Family से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version