Posted inन्यूज़

फिर शुरू हुई साजिश! तबाह लॉन्च पैड्स को फिर से जिंदा कर रहा है पाकिस्तान, ISI रच रहा नया षड्यंत्र

The-Conspiracy-Has-Started-Again-Pakistan-Is-Reviving-The-Destroyed-Launch-Pads-Isi-Is-Hatching-A-New-Conspiracy

Pakistan: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती है। ऐसा लगता है कि यह कहावत हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए बनी हुई है। उसे कितनी भी मार पड़ जाए वो अपनी आदतों से बाज नहीं आने वाला। ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान एक बार फिर से भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत द्वारा तबाह किए गए आतंकी लांचिंग पैड्स को पाकिस्तान में फिर से तैयार किए जा रहा है।

भारत के खिलाफ नया षड्यंत्र रच रहा पाकिस्तान

Pakistan

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब दिया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान में कई लॉन्च पैड्स को तबाह किया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि पाकिस्तान में इन लॉन्च पैड्स को फिर से तैयार किया जा रहा है। यह गतिविधि खासकर पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के घने जंगलों और दुर्गम इलाकों में देखी जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, पाकिस्तानी सेना और सरकार इन आतंकी गतिविधियों को सीधा समर्थन दे रही हैं। बहावलपुर में हाल ही में हुई एक हाई-लेवल मीटिंग में इन कैंपों को फिर से खड़ा करने का फैसला किया गया। इस बैठक में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और TRF जैसे आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडरों के साथ-साथ पाक सेना और ISI के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े: ‘उसका स्पर्म तो दे दो….’ पति और बेटे की मौत के बाद कोर्ट पहुंची बेबस मां, फर्टिलिटी सेंटर की क्रूरता से हुई तंग

पाकिस्तानी सेना करेगी निगरानी

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इस बार आतंकी कैंपों को हाईटेक तकनीकों से लैस किया जा रहा है ताकि भारत की निगरानी एजेंसियों को इन तक पहुंच पाना मुश्किल हो। इन कैंपों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तानी (Pakistan) सेना के स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड्स को सौंपी गई है, जो आधुनिक तकनीकी उपकरणों जैसे ड्रोन, थर्मल सेंसर, नाइट विजन कैमरे की मदद से इन क्षेत्रों की निगरानी करेंगे।

आतंकी संगठनों ने बदली रणनीति

सामने आ रही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार आतंकी संगठनों ने अपनी रणनीति बदली है। अब एक ही कैंप में 200 से ज्यादा आतंकियों को नहीं रखा जाएगा। इसके बजाय कई छोटे-छोटे कैंप बनाए जा रहे हैं, ताकि भारतीय एजेंसियों के लिए उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल हो जाए। ट्रेनिंग पूरी होते ही आतंकियों को तुरंत सीमा की ओर रवाना कर दिया जाएगा।

तबाह किए गए लॉन्च पैड्स को फिर से किया जा रहा तैयार

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान (Pakistan) के कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए थे, जिनमें लूनी, पुटवाल, भैरोनाथ, पीपी धन्दार, टीपू, मुमताज कॉम्प्लेक्स, जमील, सैधवाली, उमरांवली बंकर, चपरार फॉरवर्ड, छोटा चक पोस्ट, अफजल शहीद पोस्ट और जंगलोरा पोस्ट शामिल थे। लेकिन अब इन सभी स्थानों पर इन्हें नए तरीकों से फिर से तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: नाबालिक लड़की को 14 लोगों ने सालों तक बनाया अपनी हवस का शिकार, 8 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद खुली पोल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version