Posted inन्यूज़

पालतू कुत्ते की मौत ने तोड़ दिया लड़की को, 4 दिन तक उसके पास बैठकर खाती-पीती रही, फिर हुआ ये…

The Death Of The Pet Dog Broke The Girl, She Kept Eating And Drinking Sitting Beside The Dog For 4 Days
The death of the pet dog broke the girl, she kept eating and drinking sitting beside the dog for 4 days

Pet Dog: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़की ने अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) की मौत के बाद उसके साथ चार दिन बिताए। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की शिकायत के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि महिला पांच सालों से फ्लैट में किराए पर रह रही थी। उसने तीन कुत्तों को पाला हुआ था, जिनमें से एक की मौत हो गई।

अपार्टमेंट के लोगों ने की शिकायत

Pet Dog

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के महादेवपुरा के एकेएमई बैले अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में पश्चिम बंगाल की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली त्रिपर्णा पांच सालों से रह रही थी। उन्होंने फ्लैट में तीन कुत्ते भी पाले हुए थे। पिछले तीन से चार दिनों से त्रिपर्णा के फ्लैट से मरे हुए जानवर (Pet Dog) जैसी बदबू आ रही थी।

जब अपार्टमेंट के लोगों ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। आखिरकार स्थानीय लोगों ने बीबीएमपी कार्यालय को फोन करके इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! टेस्ट सीरीज के बीच रोहित शर्मा और विराट को कोहली की टीम इंडिया में वापसी, इस तारीख से खेलेंगे मैच

जांच के लिए पहुंची टीम

इसके बाद बीबीएमपी की एक टीम जांच के लिए त्रिपर्णा के फ्लैट पर पहुंच गई। त्रिपर्णा ने अधिकारियों को अपने फ्लैट में घुसने से मना कर दिया। जिसके बाद सभी का शक और ज्यादा गहरा गया। इस दौरान एक अधिकारी त्रिपर्णा के बीच काफी तीखी नोकझोंक भी हुई।

बावजूद इसके महिला ने अधिकारी को अपने घर में घुसने नहीं दिया। इसके बाद उन लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जानकारी मिलते ही महादेवपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में त्रिपर्णा ने बीबीएमपी के अधिकारियों को घर में जाने दिया। जब फ्लैट में बदबू आने पर जांच की गई तो कमरे में एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) का शव बेडशीट में लपेटकर बैग में रखा हुआ मिला।

बाकी दो कुत्ते भूख के मारे तड़प रहे थे. कुत्ते की मौत पर जब पुलिस ने सवाल किया तो वह लड़की जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: रेबीज से तड़प-तड़पकर गई खिलाड़ी की जान, पालतू पिल्ले ने काटकर छीन ली जिंदगी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version