The girl was shivering, the parents were pleading… but the cab driver became a speed freak
Driver: नोएडा से एक खतरनाक हादसे की खबर आई है, जो हमें एक बार फिर लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरे की याद दिलाती है. तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाना न सिर्फ़ ड्राइवर (Driver) के लिए, बल्कि राहगीरों और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दंपत्ति और उनकी बेटी के साथ यह घटना घटी. इसलिए आज की खबर में हम आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि एक दंपत्ति ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली के कनॉट प्लेस जाने के लिए कैब बुक किया था. पीड़ित परिवार में पति-पत्नी और उनकी छोटी बेटी शामिल थे. जैसे ही कैब हाईवे पर पहुँची, ड्राइवर (Driver) ने गाड़ी की गति बढ़ा दी. बाद में पता चला कि उसके पास गाड़ी के कागज़ात नहीं थे और उसे डर था कि कहीं पुलिस उसे पकड़ न ले.
ड्राइवर ने एक भी बात नहीं सुनी
नोएडा से दिल्ली जा रहे एक परिवार की कैब को चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का इशारा किया। कागजात अधूरे होने पर ड्राइवर ने गाड़ी तेज दौड़ा दी। परिवार गाड़ी रुकवाने के लिए रोता-बिलखता रहा। Car no.: HR38AG7067pic.twitter.com/W9nYAM6Qsn
डर के मारे वह गाड़ी और भी तेज़ चलाने लगा. कैब में बैठे युवक ने ड्राइवर (Driver) को कई बार समझाया, “भैया, धीरे चलाओ, बच्चा भी साथ है और वह डरा हुआ है.” अगर तुम्हें पुलिस से डर लगता है, तो मुझे बताओ, मैं उनसे बात कर लूँगा. या हमें यहीं छोड़ दो, किराया हम दे देंगे.” लेकिन ड्राइवर ने एक भी बात नहीं सुनी.
बच्ची डर के मारे रोने लगी तो महिला यात्री ने भी कहा, “भैया, गाड़ी रोक दो, हमें यहां उतार दो।” लेकिन ड्राइवर ने जवाब दिया, “टेंशन मत लो, मैं आपको सुरक्षित पहुंचा दूंगा.” इसके बाद भी उसने गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की। इसी बीच अचानक सामने एक वाहन आ गया और कैब उससे टकरा गई। यह टक्कर पर्थला ब्रिज के पास हुई. हादसे में पति-पत्नी को हल्की चोटें आईं। बच्ची सुरक्षित रही, लेकिन वह इतनी डर गई कि लंबे समय तक सहमी रही.
सोशल मीडिया पर डाल दिया वीडियो
Brother Stop The Car, There Will Be A Problem Video Video Of Noida Cab Driver With Passengers
पीड़ित का नाम संजय मोहन है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार ड्राइवर (Driver) से गाड़ी धीरे चलाने की विनती की थी, लेकिन वह लगातार लापरवाही करता रहा. इसी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दंपति बार-बार ड्राइवर से रफ्तार कम करने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनता।
I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...
More by HN Staff 1