Posted inन्यूज़

गर्दन झुकी थी बकरे की, पर कट गई उसे पकड़ने वाले की, मंदिर में बलि के नाम हुई खौफनाक भूल

The-Goats-Neck-Was-Bent-But-The-One-Who-Was-Holding-It-Got-Killed-A-Horrific-Mistake-Happened-In-The-Name-Of-Sacrifice-In-The-Temple
The goat's neck was bent, but the person who caught it got cut

Goat: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मकर संक्रांति के मौके पर एक चौंकाने वाली घटना घटी। स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में बकरे (Goat) की बलि देने के दौरान बकरे को पकड़े हुए युवक का सिर कट गया। सिर कटने से युवक की मौत हो गई. इसी बीच आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला क्या आरोपी ने जानबूझकर किया ऐसा या थी कोई और साजिश?

जानें पूरा मामला

A Goat Was Offered For Sacrifice, But The Man’S Head Was Cut Off

चित्तूर के वल्सापल्ले में एक मंदिर में संक्रांति के अवसर पर बलि का आयोजन किया जा रहा था। यहाँ के लोग हर संक्रांति पर पशुओं की बलि देते हैं। इस बार भी बलि का आयोजन किया जा रहा था. बलि के लिए एक बकरा (Goat) लाया गया था और उसकी बलि दी जाने वाली थी.

लेकिन बकरे की जगह उसे पकड़कर खड़े युवक की गर्दन पर चाकू से वार किया गया. यह घटना होते ही वहां हड़कंप मच गया. मृतक युवक का नाम सुरेश बताया जा रहा है. आरोपी चेलापति ने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन रेत दी. सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read…बहन की बीमारी बनी ताकत! आकाशदीप का 10 विकेट हॉल देख रो पड़े फैंस और खुद खिलाड़ी

आरोपी ने ऐसा क्यों किया?

पुलिस के मुताबिक आरोपी चेलापति नशे में था। उसने शराब पी रखी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं. नशे के आदी आरोपी चेलापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा है या किसी रंजिश के चलते हत्या की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच शुरू हो गई है और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

हर साल दी जाती है बलि

हर साल संक्रांति के मौके पर मदनपल्ले ग्रामीण मंडल के वलसापल्ले गांव के लोग पशुओं की बलि देकर उन्हें स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में चढ़ाते हैं। इस दिन इलाके के लोग अपने पशुओं को लेकर मंदिर परिसर में पहुंचते हैं और एक-एक करके उनकी बलि चढ़ाते हैं. आरोपी चलपति और मृतक सुरेश भी बकरे (Goat) की बलि देने मंदिर गए थे।

माना जा रहा है कि शराब के नशे में चलपति ने गलती से बकरे की जगह सुरेश की गर्दन पर वार कर दिया। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Also Read…जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 मैचों के लिए बैन हो सकते हैं शुभमन गिल

Exit mobile version