Kavad Yatra: मुजफ्फरनगर श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा (Kavad Yatra) में जहां लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए पैदल हरिद्वार जाते हैं, वहीं इन करोड़ों कांवड़ियों की भीड़ में कलयुग की एक ऐसी सावित्री भी है, पति की बीमारी के चलते वह अपने पति को पीठ पर लादकर हरिद्वार से मोदीनगर तक कांवड़ यात्रा पर निकल रही हैं. यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो रहा है.
170 किलोमीटर का सफ़र तय कर रहे ये पति-पत्नी गरीबी की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं. अपने पति के ठीक होने की दुआ करते हुए, आशा भोली ‘बम बम’ का जाप करते हुए अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रही हैं.
“पत्नी के कंधों पर यात्रा कर रहा”
आशा के पति सचिन कहते हैं कि वे अब तक 13 बार पैदल कांवड़ यात्रा (Kavad Yatra) पर निकल चुके हैं, लेकिन इस बार उनका शरीर साथ नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, “कभी मैं इस रास्ते पर अपने पैरों से चलता था, आज अपनी पत्नी के कंधों पर यात्रा कर रहा हूँ।” आशा ने उन्हें हरिद्वार में हर की पैड़ी पर स्नान कराया और दक्ष मंदिर में दर्शन कराये।
Also Read…शादी के 96 घंटे बाद ही पत्नी ने पति से मांगा तलाक, बोली – ‘ना रोमांस, ना जोश, ज्यादा ही शरीफ है…’
“भोलेनाथ मेरे पति को स्वस्थ कर दें”
ਦੇਖੋ ਪਤੀ ਨੂੰ ਮੋਢਿਆਂ 'ਤੇ ਚੁੱਕ ਕੇ ਕਾਂਵੜ ਯਾਤਰਾ 'ਤੇ ਨਿਕਲੀ ਔਰਤ #KanwarYatra #Reel pic.twitter.com/rUki9b8X9h
— BBC News Punjabi (@bbcnewspunjabi) July 20, 2025
अपने पति को पीठ पर लादकर कांवड़ यात्रा (Kavad Yatra) करवा रहीं आशा कहती हैं, “मेरी बस एक ही कामना है कि भोलेनाथ मेरे पति को पहले जैसा स्वस्थ कर दें।” उनका यह समर्पण और आस्था लोगों को न सिर्फ़ हैरान कर रही है, बल्कि भावुक भी कर रही है। आशा ख़ुद कहती हैं, “पति की सेवा में ही पुण्य है, बाकी सब बेकार है।”
दो बच्चों के साथ पहुंचे हरिद्वार
इस कांवड़ यात्रा (Kavad Yatra) में दंपत्ति के साथ उनके दो छोटे बच्चे भी हैं जो अपने माता-पिता की इस यात्रा के साक्षी हैं. परिवार अब हरिद्वार से मोदीनगर की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार देर शाम जब आशा अपने पति को कंधों पर लेकर मुजफ्फरनगर के शिव चौक पहुंची तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दंपत्ति का हौसला भी बढ़ाया।
यह Video वायरल हो गया है और ऑनलाइन खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह वाकई स्वर्ग में बने रिश्ते का एक उदाहरण है।” एक अन्य ने लिखा, “भगवान उन्हें ढेर सारी शक्ति और खुशियाँ दे।”
Also Read…कौन है वो भारतीय महिला जिसकी UAE में मिली लाश, पति ने पेट पर मारी लात, सिर पर किया प्लेट से वार……..