Posted inन्यूज़

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शेरनियां KBC 17 में, जानें इनकी पढ़ाई से लेकर सैलरी तक….

The-Lionesses-Of-The-Army-Navy-And-Air-Force-In-Kbc-17-Know-Everything-From-Their-Education-To-Their-Salary

KBC 17: टेलीविजन का मोस्ट फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 (KBC 17) के मंच पर इस बार भारतीय सेना की तीन शेरनियां कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय आर्मी), कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय नेवी) और विंग कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय एयरफोर्स) पहुंची है। इन तीनों ने अपनी वर्दी के साथ-साथ हौसले और जज्बे से लाखों लोगों को प्रेरित किया।

शो में अमिताभ बच्चन ने न केवल इनके साहस को सलाम किया बल्कि इनके संघर्ष और उपलब्धियों को दर्शकों के सामने पेश किया है। ऐसे में आज हम आपको इन तीनों की पढ़ाई से लेकर इनकी सैलरी तक सब कुछ बताएंगे….

पढ़ाई और ट्रेनिंग

Kbc 17

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (KBC 17) में पहुंची भारतीय सेना की तीनों शेरनियों की पढ़ाई और ट्रेनिंग की बात करे तो, कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र पीस मिशन में कंटिजेंट कमांडर के रूप में काम किया। इन्होंने OTA (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) से ट्रेनिंग ली।

Colonel Sofiya Qureshi (भारतीय सेना)

पढ़ाई और करियर:

  • शैक्षिक योग्यता:

    • पोस्टग्रेजुएट in Biochemistry, Maharaja Sayajirao University, वडोदरा

आगे वरिष्ठ सैन्य शिक्षा: Defence Services Staff College (Master’s in Defence & Strategic Studies), National Defence College (Strategic Cybersecurity)

करियर हाइलाइट्स:

  • 1999 में Officers Training Academy, Chennai से कमीशन

  • 2006 में UN Peacekeeping मिशन, Congo में सेवा

  • 2016 में Exercise Force 18 में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान—पहली महिला के रूप में

  • Operation Sindoor के प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभायी

Wing Commander Vyomika Singh (भारतीय वायुसेना)

कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय नौसेना की जांबाज अधिकारी हैं, जिन्होंने INA (इंडियन नेवल एकेडमी) से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

पढ़ाई और करियर:

  • शैक्षिक योग्यता:

    • Engineering डिग्री, NCC से प्रेरित करियर, UPSC परीक्षा के माध्यम से चयन

करियर हाइलाइट्स:

  • दिसंबर 2004 में शॉर्ट सर्विस कमीशन से भारतीय वायुसेना में शामिल; 2019 में स्थायी कमीशन मिला

  • Chetak और Cheetah हेलीकॉप्टरों में 2,500+ उड़ान घंटे, कठिन क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कार्य

  • 2020 में अरुणाचल प्रदेश में कठिन राहत अभियान लीड किया, 2021 में त्रि-सेवा महिला पर्वतारोहण अभियान (Mount Manirang) में हिस्सा लिया

  • Operation Sindoor की प्रेस ब्रीफिंग में शामिल रही

Lieutenant Commander Prerna Deosthalee (भारतीय नौसेना)

विंग कमांडर प्रेरणा देवस्थली एयरफोर्स की अनुभवी अधिकारी हैं, जिन्होंने AFCAT पास कर AFA (एयरफोर्स एकेडमी) से ट्रेनिंग ली।

पढ़ाई और करियर:

  • शैक्षिक योग्यता:

    • Convent of Jesus and Mary (स्कूल) और St. Xavier’s College, मुंबई से Psychology में पोस्टग्रेजुएट डिग्री

करियर हाइलाइट्स:

  • 2009 में भारतीय नौसेना में कमीशन

  • Tupolev Tu-142 और P-8I जैसे एयर Reconnaissance Aircraft पर पहली महिला Observer बनीं

  • INS Trinkat (Waterjet Fast Attack Craft) की पहली महिला Commanding Officer बनीं (दिसंबर 2023)

यह भी पढ़ें: ED की पूछताछ में पसीने-पसीने हुए सुरेश रैना, खा सकते हैं जेल की हवा, जानिए क्या है पूरा मामला

सैलरी और सुविधाएं

लेफ्टिनेंट, सब-लेफ्टिनेंट या फ्लाइंग ऑफिसर की शुरुआती सैलरी करीब ₹56,100 प्रतिमाह होती है, साथ में HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल और अन्य भत्ते। रैंक बढ़ने पर सैलरी ₹2.5 लाख प्रतिमाह तक पहुंच सकती है।

KBC 17 (KBC 17) का यह खास एपिसोड साबित करता है कि भारतीय बेटियां हर मोर्चे पर डटकर खड़ी हैं और वर्दी में भी इतिहास रच रही हैं।

अब टेबल से समझें

नाम शिक्षा/पृष्ठभूमि प्रमुख उपलब्धियां अनुमानित मासिक सैलरी
Col Sofiya Qureshi Biochemistry (PG), Defence Studies, Cybersecurity UN मिशन, Exercise Force 18, Operation Sindoor ₹1.8 – ₹2.5 लाख
Wg Cdr Vyomika Singh Engineering 2,500+ उड़ान घंटे, rescue missions, Operation Sindoor ₹1.7 – ₹2.4 लाख
Lt Cdr Prerna Deosthalee Psychology (PG) प्रथम महिला Observer, Warship CO, Operation Sindoor ₹1.5 – ₹2.7 लाख (अनुमानित)

यह भी पढ़ें: जया बच्चन की हरकत पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं – ‘मुर्गी जैसी औरत है और सपा की टोपी…’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version