Premanand Maharaj Ji : हाल ही में मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj Ji) के सामने एक ऐसा ही मामला आया जिसने कई लोगों को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर दिया। एक व्यक्ति ने अपने जीवन की सच्चाई को जबब प्रेमानंद जी के सामने रखा तो वहां बैठे सभी लोग चौंक गए थे। लेकिन महाराजजी ने जिस तरीके से उस व्यक्ति को बात को समझा और उसे समझाई उससे हर कोई उनका मुरीद बन चुका है। आइए क्या था पूरा वाकया जानते है।
150 पुरुषों से संबंध बना चुका व्यक्ति पहुंचा महाराज की शरण
दरअसल हुआ यह कि प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) के सामने एक व्यक्ति पहुंचा और बताया कि वह समलैंगिक है। व्यक्ति ने दावा किया कि अब तक उसके 150 से ज्यादा पुरुषों के साथ संबंध बन चुके हैं और वह अब परेशान है। ऐसी स्थिति में उसे क्या करना चाहिए? मालूम हो कि प्रेमानंद महाराज ने ना सिर्फ इस विषय को खुले मन से सुना। बल्कि ऐसा जवाब भी दिया जो करुणा, ज्ञान और आध्यात्मिकता से भरा हुआ था।
Premanand Maharaj Ji ने दिया संतोषप्रद जवाब
उनके प्रश्न को सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) ने कहा, “यह छिपाने या शर्म करने की बात नहीं है। जिस तरह डॉक्टर से अपनी समस्या नहीं छिपानी चाहिए, उसी तरह गुरु के सामने भी अपनी बात रखनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “हमें लगता है कि आप पर भगवान की विशेष कृपा है। आपको किसी स्त्री में आसक्ति नहीं है। अगर आप किसी पुरुष के साथ संभोग नहीं करते हैं तो आप एक ईश्वर-साक्षात्कारी महापुरुष बन सकते हैं।”
महाराज ने व्यक्ति को बताया भगवान से जुड़ने का रास्ता
प्रेमानंदजी (Premanand Maharaj Ji) ने आगे कहा कि हमें लगता है कि आप पर भगवान की विशेष कृपा है। क्योंकि त्रिभुवन में जहाँ भी जिसने भी साधना की है, उसे स्त्री से हार का सामना करना पड़ा है। शास्त्रों में इसका बहुत वर्णन है। आपको किसी स्त्री के प्रति स्वाभाविक आकर्षण नहीं है।
थोड़ा समझदारी से सोचिए कि ऐसा करने से आपको क्या मिला? आपको केवल भय और चिंता मिली और कोई खुशी नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप थोड़ा सा भगवान का नाम जपें और उस पर नियंत्रण रखें, तो आप बहुत अच्छे इंसान बन सकते हैं।’
प्रेमानंदजी के समाधान ने जीता सभी का दिल
प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) के इन शब्दों ने सभी का दिल जीत लिया। हर कोई वहां बैठा उनका भक्त उनकी इस बात से सहमत था। और वह खुद व्यक्ति को अपनी समस्या लेकर आया था वह भी उनकी बात से काफी संतुष्ट नजर आया था।
बता दें प्रेमानंदजी के पास ऐसे कई शख्स आते है जो अपनी व्यक्तिगत और अन्य जिन्दगी में तकलीफ झेल चुके होते हैं और फिर प्रेमानन्दजी (Premanand Maharaj Ji) भी उनकी बात सुनकर आध्यात्मिक तरीके से उनका समाधान निकालते है।
यह भी पढ़ें : CSK से मिली जीत का जश्न अधूरा रह गया, RCB के दो बड़े सितारे IPL 2025 से हुए बाहर