Terrorist: पहलगाम हमले के बाद सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान पिछले कुछ दिनों में 6 आतंकी मारे गए हैं. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए.
मारे गए तीनों आतंकियों (Terrorist) की पहचान आसिफ अहमद शेख पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी मुंगहामा त्राल, आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर निवासी खासीपोरा त्राल और यावर अहमद भट पुत्र नजीर अहमद निवासी लारो जागीर त्राल के रूप में हुई है. तीनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे.
आमिर का वीडियो आया सामने
ये इस्लामिक आतंकी आमिर नाज़िर वानी है, जिसे आज त्राल में भारतीय सेना ने मार गिराया है
मरने से पहले इसने अपने घरवालों को वीडियो कॉल किया और बोला कि मैं अब जन्नत जा रहा हूं
इसके घरवाले भी बिल्कुल कूल लग रहे हैं
इसके घर वालों ने इसे एक बार भी नहीं कहा कि तुम सरेंडर कर दो
क्या… pic.twitter.com/aWdgComdWS
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 15, 2025
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी (Terrorist) आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करता नजर आ रहा है. बातचीत के दौरान उसकी मां उसे कुछ बातें समझाती नजर आ रही हैं। वह कहती है कि बेटा सरेंडर कर दे. लेकिन इसके बाद भी उसने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
मां ने कह दी बड़ी बात
सामने आए वीडियो में आतंकी (Terrorist) आमिर नजीर वानी एनकाउंटर से पहले अपनी मां से बात करता नजर आ रहा है. आमिर नजीर वानी की मां उससे सरेंडर करने को कह रही है लेकिन आमिर कहता है कि सेना को आगे आने दो फिर देखूंगा. आमिर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
नादेर त्राल इलाके में कैसे हुई मुठभेड़
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों (Terrorist) की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. इससे दो दिन पहले शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों के एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के मुताबिक इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
Also Read…शुभमन गिल को लगा झटका, BCCI ने इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम इंडिया का नया कप्तान