Posted inन्यूज़

शादी की डेट तय-फिर भी 1 महीने का सब्र नहीं कर पाए दूल्हा-दुल्हन, कर दी ऐसी हरकत पूरा गाँव रह गया हैरान

The-Wedding-Date-Is-Fixed-But-Still-There-Is-No-Patience-For-Even-One-Month

Wedding: भारत में जल्द ही (wedding) का मौसम आने वाला है. इसके बाद आपको हर दिन कई जगहों से शहनाई की आवाज़ सुनाई देगी. ये शादियाँ बहुत पहले से तय हो जाती हैं. इसके बाद बस उस दिन का इंतज़ार रहता है. तय दिन आने से पहले ही लोग पूरे दिल और जान से शादी की तैयारियाँ शुरू कर देते हैं. आईये आगे जानते है इस परिवार ने ऐसा क्या कर दिया जिससे पूरा गांव हैरान रह गया.

क्या है पूरा मामला

जमुई के अंबा गांव के रहने वाले अजीत कुमार की शादी 9 मई को अंजली कुमारी से होने वाली थी. उनकी शादी तय हो गई थी. (wedding) तय होने के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. दोनों जहां फोन पर प्यार के रंगीन सपने देख रहे थे, वहीं परिवार के लोग भी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. लेकिन कपल 9 मई का इंतजार नहीं कर पा रहा था. इसी के चलते दोनों ने एक महीने पहले ही मंदिर में शादी कर ली। इस शादी की अब खूब चर्चा हो रही है.

Also Read…

खत्म हुआ 3 बहन-भाइयों का रिश्ता, सोनू कक्कड़ ने पोस्ट कर फैंस को दी जानकारी, बोलीं – ‘2 सुपरस्टार से मेरा….’

परिवार के लोग हैरान

Wedding

अंबा गांव के इस जोड़े की शादी की खूब चर्चा हो रही है. दोनों की (wedding) 9 मई को होनी थी. लेकिन वे एक महीने और इंतजार नहीं कर सकते थे. इसलिए दोनों ने खुद ही शादी करने का फैसला किया. दोनों ने एक मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली. जब घरवालों को इस प्यार का पता चला तो वे भी हैरान रह गए. लोग पूछ रहे हैं कि जब शादी एक महीने बाद ही होनी थी तो इस जोड़े को इतनी जल्दी क्यों थी. जब दोनों शादी करके अपने परिजनों के पास गए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. इसके बाद पत्नेश्वरनाथ मंदिर में दोबारा उनकी शादी कराई गई.

फोन पर बात करते-करते हुआ प्यार

अजीत और अंजलि की (wedding) उनके परिवार वालों ने तय की थी. दोनों पहले से एक-दूसरे को नहीं जानते थे. शादी तय होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए और फोन पर बातें करते थे. धीरे-धीरे वे एक-दूसरे से इतना प्यार करने लगे कि वे अलग नहीं रह सके. दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जब अंजलि के परिवार वाले उसे लेने अजीत के घर गए तो उसने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के परिवार वालों के सामने उनकी दोबारा शादी करा दी गई.

Also Read…

किस्मत ने अचानक लिया यू-टर्न, Unsold रहे केशव महाराज IPL 2025 की इस टीम में होंगे शामिल

Exit mobile version