Posted inन्यूज़

खेल जगत में छाया मातम, प्लेन हादसे में जान गँवा बैठे 18 खिलाड़ी, किसी की नहीं मिली लाश

There-Is-Mourning-In-The-Sports-World-18-Players-Lost-Their-Lives-In-A-Plane-Crash-No-Ones-Body-Was-Found

Plane Crash: हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है, जिससे पूरे देश में मातम छा गया है। खेल जगत भी ऐसी दुखद घटनाओं से अछूता नहीं है।

इन सब के बीच खेल जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां टीम के सभी 18 खिलाड़ियों की प्लेन क्रैश (Plane Crash) होने से मौत हो गई। तो आइए आपको बताते है, इस बारे में विस्तार से…..

Plane Crash में सभी 18 खिलाड़ियों ने गंवाई जान

Plane Crash

दरअसल हाल ही में अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश (Plane Crash) हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है। इसी के साथ 27 अप्रैल, 1993 की घटना भी सामने आई है जहां एक ही टीम के 18 खिलाड़ियों की प्लेन क्रैश होने से मौत हो गई थी। यह मामला है 1994 का जहां फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के लिए जाम्बिया की फुटबॉल टीम को सेनेगल के खिलाफ मैच के लिए डाकर (सेनेगल की राजधानी) जाना था।

जाम्बिया की एयर फोर्स ने अपनी टीम के लिए खास विमान का प्रबंध किया था। जाम्बिया से सेनेगल की करीब 6,000 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए विमान को रिफ्यूलिंग के लिए बीच में 3 बार रुकना था।

यह भी पढ़ें: अब नहीं रही आम, जान बचाने वाली सीट 11A का बढ़ा किराया, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

इंजन में लगी थी आग

इस विमान में जाम्बियाई फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ समेत 25 यात्री और पांच क्रू मेंबर्स सवार थे। फ्लाइट ने रिफ्यूलिंग के लिए पहला स्टॉप ब्राजाविल (मध्य अफ्रीका) पर लिया, जहां इंजन में कुछ समस्या होने की बात सामने आई, इसके बावजूद विमान ने पहले स्टॉप से उड़ान भरी और दूसरी बार रिफ्यूलिंग के लिए लिबरविल (अफ्रीका का पश्चिमी तट) पर लैंड हुआ। जब प्लेन ने रिफ्यूलिंग के बाद लिबरविल एयरपोर्ट से उड़ान भरी तो कुछ ही क्षणों बाद इंजन में आग लग गई।

इस वजह से हुआ था Plane Crash

आपको बता दें, पायलट ने गलती से दायीं तरफ वाला इंजन बंद कर दिया था। यह भी खुलासा हुआ कि पायलट की थकान और खराब उपकरण प्लेन के क्रैश (Plane Crash) होने की बड़ी वजह बने थे। चूंकि पायलट ने गलत इंजन बंद कर दिया था, इसलिए विमान 500 मीटर दूर पानी में क्रैश हो गया था।

साल 2003 में गाबोन देश में एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें दावा किया गया कि वॉर्निंग लाइट के खराब होने की वजह से पायलट से गलती हुई थी। घटना में जाम्बियाई टीम के सभी 18 खिलाड़ी और साथ ही नेशनल कोच की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े: ‘कंडोम फील कर रहा हूं’ – पाक PM का अजीबो-गरीब बयान बना मीम मैटेरियल, फिर से हुई फजीहत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version