Player: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसका तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इसी बीच खेल जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
जहां एक खिलाड़ी (Player) के पिता ने अपनी ही औलाद की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद खेल जगत में मातम छा गया है।
पिता ने ही खिलाड़ी को मारी गोली
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां गुरुग्राम के एक पिता ने अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है।
आपको बता दें, राधिका कोई आम लड़की नहीं थी, बल्कि वह स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी (Player) थी। जिसका नाम ITF डबल रैंकिंग पर 113वें स्थान पर था।
यह भी पढ़ें: कोई खाता है राजमा-चावल, कोई दीवाना है इडली का! ये है 5 भारतीय क्रिकेटर्स का फूड फंडा
इस वजह से मारी गोली
इस होनहार बेटी की जिंदगी उनके पिता ने अपने हाथों से ही खत्म कर दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय हरियाणा की युवा टेनिस खिलाड़ी (Player), को 10 जुलाई 2025 को गुरुग्राम (यरियाना, सेक्टर 57) स्थित अपने घर में उनके पिता दिपक यादव ने गोली मार दी। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई जब राधिका खाना बना रही थीं। तभी उनके पिता ने अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से उन पर तीन गोलियां दाग दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राधिका के इंस्टाग्राम पर रील बनाने से उनके पिता काफी नाराज थे। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण घर पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। तनाव इतना बढ़ गया कि पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है, उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना पूरे भारतीय खेल जगत, विशेषतः टेनिस समुदाय में गहरा सदमा छोड़ने वाली घटना साबित हुई है। राधिका को उनके साथी खिलाड़ियों (Player) ने “बहुत प्यारी मुस्कान”, “प्रतिभाशाली” आदि शब्दों में याद किया।
यह भी पढ़ें: 20 साल बाद ऐसे दिखते हैं ‘सास भी कभी बहू थी’ के ये सितारे, किसी का बढ़ गया वजन, तो कोई बन गया संत