Posted inन्यूज़

जिस उम्र में युवा कर रहे हैं आशिकी, वहीं सिर्फ 22 में IAS बने ये 4, माता-पिता का गर्व से सीना किया चौड़ा

Ias Officers

IAS Officers : देश कि सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक UPSC परीक्षा को पास करना हर किसी का सपना होता हैं। जिस उम्र में लड़के-लड़कियां घुमते-फिरते हैं और मजे करते हैं उस उम्र में कुछ बच्चे इसकी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं और अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर देते हैं। IAS ऑफिसर (IAS Officers) बनने का सपना देखने वाले लाखों युवा कई सालों तक इसकी तैयारी करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं।

हम आपको ऐसे ही कुछ IAS अफसरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने महज 21-22 साल की उम्र में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS ऑफिसर्स (IAS Officers) बने हैं।

1. रोमन सैनी

रोमन सैनी, अंसार अहमद शेख के बाद देश के सबसे युवा IAS ऑफिसर (IAS Officers) हैं। रोमन सैनी ने महज 22 साल की उम्र में इस परीक्षा को पास कर लिया था। ऑल इंडिया 18वीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कि थी। 2013 बैच के IAS रोमन सैनी ने 2015 में अपनी सेवाओं से इस्तीफा देकर एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Unacademy की शुरुआत की थी। रोमन सैनी के नाम और भी कई उपलब्धियां हैं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में AIIMS की प्रवेश परीक्षा पास कर ली। इसके साथ ही वह पेशे से डॉक्टर भी रहे हैं।

2. स्वाति मीणा

राजस्थान के सीकर कि रहने वाली स्वाति मीणा नाइक महज 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी (IAS Officers) बन गई। 2007 बैच की आईएएस अधिकारी स्वाति मीणा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की थी। ​​वह एमपी कैडर की अधिकारी हैं। आईएएस अधिकारी के तौर पर उनके काम की पूरे देश ने सराहना की थी।

उन्होंने एमपी के खनन माफिया पर खुलकर हमला बोला था और इसे रोकने का काम भी किया था। स्वाति मीणा 2007 में अपने बैच की आईएएस अधिकारी बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं।

3. मृतेश औरंगाबादकर

अमृतेश औरंगाबादकर फिलहाल गुजरात कैडर के आईएएस (IAS Officers) हैं। 2011 बैच के आईएएस अमृतेश ने महज 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा पास कर सफलता के झंडे गाड़े थे। उनकी ऑल इंडिया 10वीं रैंक थी। उनके पिता ग्राउंडवाटर सर्वे एंड डेवलपमेंट एजेंसी में डिप्टी डायरेक्टर थे। उनकी मां रक्षा बीए इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट थीं और उनकी बहन चिन्मय आईआरएस अधिकारी हैं। घर के वातावरण से ही उन्हें पढ़ने कि चाह जगी थी।

4. अनन्या सिंह

अनन्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली हैं। प्रयागराज से हाई स्कूल में 96% और 12वीं में 98.25% अंकों के साथ अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कि थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में दाखिला लिया। उन्होंने एक साल तक यूपीएससी की तैयारी की और 2019 की यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ही AIR-51 हासिल की। ​​वह उस बैच में IAS ऑफिसर्स (IAS Officers) बनने वाली सबसे कम उम्र की परीक्षार्थी थीं।

यह भी पढ़ें : इन 3 फिल्मों में साथ काम करके आज तक पछता रहे हैं सलमान खान-ऐश्वर्या राय, एक तो बॉक्स ऑफिस पर रही थी सुपरफ्लॉप

Exit mobile version