Celebrity: भारत में अक्सर कईं जोड़ियों के अलग होने की खबर सामने आती है। जिसमें कुछ खास लोग भी होते हैं। ऐसे में कुछ क्रिकेटर के भी तलाक हो चुके हैं। और वह अपनी पत्नी से तलाक लेने कि कईं कीमत चुके है। ऐसे में आज हम उन सेलेब्रिटी (Celebrity) क्रिकेटर की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पति के पैसों पर ऐश कर रही है। उन्होंने तलाक लिया और अब खिलाड़ियों से अलग होकर मौज की जिन्दगी जी रही है।
1. नताशा
क्रिकेट सेलेब्रिटी (Celebrity) हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा हार्दिक से अलग हो चुके हैं। नताशा और हार्दिक पिछले साल ही अलग हो चुके थे। ऐसे में हार्दिक को नताशा से अलग होने के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ी थी। अब उसी रकम से नताशा अपने बेटे को और खुद को सम्भाल रही है। और अच्छे से ऐश वाला जीवन जी रही है। नताशा ने हार्दिक से अलग होने के लिए करोड़ों की रकम मांगी थी।
2. धनश्री वर्मा
क्रिकेट सेलेब्रिटी (Celebrity) युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी उनसे अलग हो चुकी है। धनश्री ने चहल से अलग होने के लिए 60 करोड़ रुपए की मांग कि है। ऐसे में अब चहल से अलग होकर धनश्री और भी धनवान हो चुकी है।
और मौज से अपनी जिन्दगी जी रही है। धनश्री और चहल के रिश्तों में कड़वाहट काफी समय पहले से चल रही थी। लेकिन इन बातों ने हवा तब पकड़ी जब चहल किसी और लड़की के साथ नजर आए थे। इसके बाद ही दोनों सेलेब्रिटी (Celebrity) ने एक-दूसरे के साथ फोटो डालने में बंद कर दिए थे। और आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया था।
3. हसीन जहाँ
मशहूर गेंदबाज सेलेब्रिटी प्लेयर (Celebrity) मोहम्मद शमी भी अपनी पत्नी से अलग हो चुके है। और उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर काफी आरोप बभी लगाए थे। लेकिन अब हसीन ने उनसे अलग होने के लिए भारी-भरकम रकम भी मांगी थी। जिसे पूरा करने के लिए शमी ने हर सम्भव कोशिश की थी। और करीब करोड़ों रुपए की रकम शमी ने हसीन जहां को दी थी।
यह भी पढ़ें : 4 ओवर में लुटा दिया 73 रन, इस भारतीय गेंदबाज के नाम है IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर भी खेलता है हर सीजन