आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, इसके लिए सभी टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं. आपको बता दें कि इस बार खिलाड़ियों से लेकर कप्तानों की जमकर अदला बदली हुई है, जिस कारण इस सीजन का रोमांच और भी दोगुना हो चुका है. अब इस सीजन को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट अलग-अलग भविष्यवाणी करने लगे हैं.
इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को लेकर चर्चा चल रही है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नहीं बल्कि तीन युवा और धुरंधर खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है.
IPL 2025: शुभमन गिल
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं जो इस बार ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं. आपको बता दें कि 2023 के आईपीएल में इन्होंने 890 रन बनाया था. भले ही पिछली बार वह कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन एक बार फिर से वो इस लय में लौटना चाहेंगे.
शुभमन गिल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उनकी तकनीक और आक्रामकता उन्हें इस फॉर्मेट में और भी ज्यादा खतरनाक बनाती है. अगर वह इस सीजन अपने पुराने और खतरनाक अंदाज में आ जाते हैं तो फिर उनके आगे कोई भी नहीं टिक सकता है.
ऋतुराज गायकवाड
चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी इस लिस्ट में शामिल है जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. बीते कुछ सीजन में इन्होंने लगातार रन बनाए हैं और पिछले सीजन तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं.
आईपीएल 2024 में इन्होंने 14 मुकाबला खेलते हुए 583 रन बनाएं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल रहा. यही वजह है कि एक बार फिर से इस खिलाड़ी से इसी तरह की उम्मीदें की जा रही है. इस सीजन बतौर कप्तान और खिलाड़ी ऋतुराज अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर जिन्हें इस बार उनकी टीम ने रिलीज कर दिया, इस बार यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लिए कमाल करते नजर आएंगे. इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि जब यह क्रिज पर टिककर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर उनके सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी हक्के-बक्के रह जाते हैं.
यही वजह है कि इस सीजन श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से रनों का अंबार खड़ा कर सकते हैं जो बाकी दूसरी टीमों के लिए मुसीबत साबित होंगे. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की मोटी रकम में शामिल किया है. ऐसे में इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन करना काफी जरूरी है.
यह भी पढ़ें-जया बच्चन ने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को किया फ्लॉप करार, बोलीं – ‘कभी नहीं देखूंगी..’