Posted inन्यूज़

स्कूल में बेस्ट फ्रेंड थीं ये दोनों सेलेब्स, अब एक है बॉलीवुड क्वीन, दूसरी क्रिकेटर की पत्नी

These-Two-Celebs-Were-Best-Friends-In-School-Now-One-Is-A-Bollywood-Queen-The-Other-Is-A-Cricketers-Wife

Best Friends: कहते हैं कि बचपन की दोस्ती सबसे खास और अनमोल होती है, और अगर वही दोस्ती (Best Friend) बाद में जिंदगी में बड़े मुकाम हासिल करने के बाद भी याद रहे, तो वह और भी खास बन जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की कहानी कुछ ऐसी ही है। तो आइए आपको बताते है इन दोनों की दोस्ती के बारे में…..

स्कूल में Best Friend थी ये दोनों सेलेब्स

Best Friend

बहुत कम ही लोग जानते है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की पत्नी यानी साक्षी धोनी ने बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ाई की थी। दोनों असम के तिनसुकिया ज़िले के मार्घेरिटा कस्बे में स्थित सेंट मैरीज़ स्कूल में सहपाठी थीं।

उस समय उनके पिताओं की पोस्टिंग असम में थी, और यहीं से उनकी दोस्ती (Best Friend) की शुरुआत हुई। स्कूल के दिनों में दोनों न सिर्फ साथ पढ़ती थीं बल्कि कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती थीं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोनों उन दिनों पक्की सहेली थी। एक पुरानी तस्वीर में साक्षी परी की ड्रेस में नज़र आती हैं और अनुष्का घाघरा-चोली पहनकर माधुरी दीक्षित की तरह पोज देती दिखती हैं।

यह भी पढ़ें: राम कपूर की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा ,16वें बर्थडे पर बेटी को देना चाहती थीं सेक्स टॉय

सालों बाद भी दोनों की दोस्ती गहरी

इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बाद में जब उनकी और साक्षी की मुलाकात हुई तो दोनों को एहसास हुआ कि वे बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं। अनुष्का के मुताबिक, साक्षी बचपन (Best Friend) में बेहद चंचल और मज़ाकिया स्वभाव की थीं, और स्कूल में सबको हंसाती रहती थीं।

आज अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की पत्नी हैं, वहीं साक्षी धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक, महेंद्र सिंह धोनी की जीवनसंगिनी हैं। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में बेहद व्यस्त होने के बावजूद जब भी मिलती हैं, तो बचपन की यादें ताज़ा कर लेती हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में आया कोहली का तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिए 300 रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version