Actress: भोजपुरी गीतों में अपनी एक अलग छवि बनाने वाली देवी, एक गायिका और एक सिंगल मदर भी हैं. एक्ट्रेस (Actress) देवी की अपनी एक अलग पहचान है. इसके अलावा, उनकी एक और पहचान यह भी है कि वे भिखारी ठाकुर की पोती हैं. मूल रूप से छपरा की रहने वाली देवी ने एम्स ऋषिकेश में एक बच्चे को जन्म दिया. देवी ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर जन्म की जानकारी दी.
Actress के फैमिली को हुई ख़ुशी
लोक गायिका एक्ट्रेस (Actress) देवी ने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है. देवी ने अविवाहित रहते हुए चिकित्सा उपचार के माध्यम से माँ बनने का साहसिक निर्णय लिया और 9 सितंबर को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सर्जरी के माध्यम से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चे को जन्म देने के बाद सिंगर देवी ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं. ऐसा लग रहा है जैसे मुझे दुनिया की हर चीज मिल गई हो.
वहीं, देवी के पिता प्रो. प्रमोद कुमार ने मीडिया को जानकारी दी है कि उनकी बेटी ने जर्मनी में रहते हुए डॉक्टरों की देखरेख में स्पर्म बैंक की मदद से गर्भधारण किया था. परिवार को इस फैसले की जानकारी पहले से थी और अब जब बच्ची सुरक्षित दुनिया में आ गई है, तो सभी बेहद खुश हैं.
Also Read….बेटी के बॉयफ्रेंड से था मां का अफेयर, पति के घर से 10 लाख के गहने चुराकर हुई फरार
बिना पिता के बच्ची को दिया जन्म
एक्ट्रेस (Actress) देवी के इस कदम को सामाजिक तौर पर भी एक बड़ी मिसाल माना जा रहा है. भारतीय समाज में अविवाहित मातृत्व को लेकर आज भी कई तरह की मान्यताएं और सवाल उठाए जाते हैं. वहीं, देवी का यह फैसला आधुनिक सोच और स्वतंत्र जीवनशैली का उदाहरण प्रस्तुत करता है. परिवार के सहयोग और चिकित्सा की मदद से देवी ने साबित कर दिया है कि एक महिला अपनी इच्छा से मातृत्व का अधिकार पा सकती है.
स्पष्ट है कि लोकगायिका देवी ने समाज की पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देकर अपने जीवन में एक नया अध्याय रचा है. उनका यह साहसिक कदम यह संदेश भी देता है कि मातृत्व का अधिकार स्त्री की व्यक्तिगत स्वतंत्रता और इच्छाशक्ति से जुड़ा है. इसके लिए शादी या रिश्तों पर निर्भर होना अनिवार्य नहीं.
देवी का करियर
बिहार की शान कही जाने वाली एक्ट्रेस (Actress) देवी का जन्म छपरा जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और संगीत की शिक्षा छपरा से ही पूरी की. देवी अपने मधुर गीतों के लिए जानी जाती हैं. देवी के करियर को तब गति मिली जब चंदा कैसेट्स ने देवी का एल्बम ‘बावरिया’ रिलीज़ किया. इस एल्बम में कुल 8 गाने थे. रिलीज़ होते ही इस एल्बम ने यूपी-बिहार में धूम मचा दी. इस एल्बम के सभी गाने एक के बाद एक दर्शकों के बीच लोकप्रिय होते गए.