Actress: बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) भूमि पेडनेकर ने अपना खुद का वॉटर ब्रांड लॉन्च किया है. इस वॉटर ब्रांड का नाम हिमालयन प्रीमियम वॉटर है और इसकी सबसे महंगी बोतल की कीमत 600 रुपये है. आइए आगे जानते हैं जोखिम भरे कारोबार में कैसे झोंक दी अपनी 18 साल की पूरी कमाई?
इस ब्रांड की कीमतें
भूमि के इस ब्रांड की कीमतें काफी खास हैं. इस वॉटर बोतल के दो साइज़ हैं: 500ML और 750ML. अभिनेत्री (Actress) भूमि ने मीडिया को बताया कि यह एक ख़ास पानी है और इसमें उन्होंने अपनी 18 साल की बचत लगाई है. 500 और 750 एमएल की कांच और प्रीमियम प्लास्टिक की बोतलों की कीमत 90 रुपये से भी कम है, जबकि कांच की कीमत 600 रुपये तक है.
Also Read…पाकिस्तान में ‘जाफर एक्सप्रेस’ पर फिर हुआ हमला, बम ब्लास्ट से के कारण पटरी से उतरे 6 डब्बे
एक्टिंग के साथ शुरू किया बिजनेस
आपको बता दें कि अभिनेत्री (Actress) भूमि पेडनेकर पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है। इससे पहले दीपिका, आलिया और करीना कपूर समेत कई अभिनेत्रियां अपना खुद का बिजनेस शुरू कर चुकी हैं. अब भूमि भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. भूमि ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में कमाल का काम किया था.
इस फिल्म को काफी सराहा गया था. इस फिल्म ने भूमि को स्टार बना दिया. अपनी पहली फिल्म के लिए भूमि ने 60 किलो वजन बढ़ाया था. इस फिल्म के बाद, भूमि ने अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट-एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान में काम किया। ये दोनों ही फिल्में हिट रहीं।
नेटफ्लिक्स पर एक दमदार सीरीज़
आपको बता दें कि अब तक 26 से ज़्यादा फ़िल्मों और सीरीज़ में काम कर चुकीं अभिनेत्री (Actress) भूमि ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक दमदार सीरीज़ की थी. इस सीरीज़ में भूमि को काफ़ी पसंद किया गया. द रॉयल्स नाम की यह सीरीज़ हाल ही में रिलीज़ हुई थी. इससे पहले भूमि ने ओटीटी फिल्म भक्षक में भी शानदार काम किया था। इस फिल्म में भूमि ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी जिसे काफी सराहा गया था.
भूमि ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं। अब भूमि एक बिज़नेसवुमन भी बन गई हैं. भूमि ने अपना खुद का वॉटर ब्रांड लॉन्च किया है. अब फ़िल्मों के साथ-साथ भूमि बिज़नेस की दुनिया में भी हाथ आज़माना चाहती हैं।
Also Read…कौन लेगा विराट कोहली की जगह? एशिया कप 2025 के लिए 3 युवा खिलाड़ियों ने ठोकी नंबर 3 पर दावेदारी