Posted inन्यूज़

इंग्लैंड टेस्ट से पहले लंदन रवाना हो रहा था ये क्रिकेटर, अहमदाबाद प्लेन हादसे में हुई दर्दनाक मौत, रोहित-कोहली भी फूट-फूटकर रोए

This-Cricketer-Was-Leaving-For-London-Before-The-England-Test-Died-Tragically-In-An-Ahmedabad-Plane-Crash

Ahmedabad Plane Crash: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। आपको बता दें, अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हादसे में एक क्रिकेटर की जान चली गई है। यह खबर सुनते ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है। आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी…..

Ahmedabad Plane Crash हादसे में इस क्रिकेटर की हुई मौत

Ahmedabad Plane Crash

दअरसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है। वह 23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्घ पटेल है, उन्होंने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन पिछले सप्ताह अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हादसे में उनकी मौत हो गई है। आपको बता द्विज दीर्घ एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गए 274 लोगों में से एक थे।

AI 171 – बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 बेड़े से संबंधित – गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग (जहां वह खेलते थे) के मुताबिक दीर्घ पटेल उन 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से एक थे, जिनकी अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें: बालकनी से चीखते छात्र, जलती इमारत और मौत का मंजर… Air India हादसे का दिल दहला देने वाला VIDEO सामने आया

क्रिकेट क्लब ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें, लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी और लिखा, ” लीड्स मॉडर्नियंस सीसी के दीर्ध पटेल की अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना (Ahmedabad Plane Crash) में हुई मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ है। वह पूल सीसी के पूर्व खिलाड़ी कृतिक पटेल के भाई हैं”।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 2024 में लीड्स मॉडर्नियंस सीसी के लिए दीर्ध विदेशी खिलाड़ी थे, उन्होंने 20 मैचों में प्रथम एकादश के लिए 312 रन बनाए और 29 विकेट लिए, जबकि इस साल उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी की। उनका इरादा अपनी नई नौकरी में बसने के बाद ओवरसीज बॉर्न इंग्लिश रेजिडेंट खिलाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने का था। बता दें कि दीर्घ पटेल जो मूल रूप से गुजरात के निवासी थे।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक सौदा! सोशल मीडिया पर पत्नी संग सेक्स का देता था ऑफर, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version