Posted inन्यूज़

10 साल से बेटियों के जन्म पर फीस नहीं ले रहे ये डॉक्टर, आनंद महिंद्रा ने बताया असली फरिश्ता

This-Doctor-Has-Not-Been-Charging-Fees-For-The-Birth-Of-Daughters-For-10-Years-Anand-Mahindra-Called-Him-A-Real-Angel
This doctor has not been charging fees for the birth of girls for the last 10 years

Anand Mahindra: हर सोमवार को लोग अपने सप्ताह की शुरुआत प्रेरणा के साथ करना चाहते हैं और इस बार उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की सोमवार की प्रेरणा पोस्ट ने पूरे देश के दिल को छू लिया. उन्होंने पुणे के एक डॉक्टर की कहानी साझा की, जिन्होंने बेटियों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.

तो इस बीच आइए जानें कौन हैं ये डॉक्टर जो पिछले 10 सालों से बेटियों के जन्म पर नहीं ले रहे फीस, आनंद महिंद्रा ने बताया असली फरिश्ता?

जानें कौन है ये डॉक्टर?

ये कहानी है डॉ. गणेश राख की, जो पिछले दस सालों से मुफ़्त में लड़कियों का प्रसव करा रहे हैं. उन्होंने अब तक बिना किसी शुल्क के एक हज़ार से ज़्यादा लड़कियों का प्रसव कराया है. दरअसल, उनकी माँ का सपना था कि वह डॉक्टर बनें और बेटियों को बचाने के लिए काम करें. इसी सोच के साथ उन्होंने इसे अपना मिशन बना लिया.

Also Read…आर अश्विन ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, इस वजह से IPL 2026 से पहले छोड़ दिया CSK का साथ

मज़दूर हुआ काफी भावुक

इस प्रेरक कहानी को सबसे पहले डी. प्रसन्ननाथ नायर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि एक दिहाड़ी मजदूर की पत्नी को सी-सेक्शन के ज़रिए प्रसव के लिए डॉ. राख के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मज़दूर को चिंता हुई कि वह इतना बड़ा बिल कैसे चुकाएगा. तभी डॉ. राख ने कहा, “जब परी पैदा होती है, तो मैं कोई फीस नहीं लेता.” यह सुनकर मज़दूर भावुक हो गया और डॉक्टर के पैर पकड़कर उन्हें भगवान कहने लगा.

Anand Mahindra ने क्या कहा?

Anand Mahindra

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दो बेटियों का पिता होने के नाते, मैं अपने घर में एक फ़रिश्ते के आने की खुशी समझ सकता हूँ, लेकिन यह डॉक्टर खुद एक फ़रिश्ता है – दयालुता और उदारता का फ़रिश्ता.” इस पोस्ट ने मुझे याद दिलाया कि सप्ताह की शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका यह सोचना है कि आपका काम और लक्ष्य समाज को कैसे बेहतर बना सकते हैं.” उनकी पोस्ट को अब तक 1.3 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Anand Mahindra से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version