Cricketer’s Wife: क्रिकेटरों की प्रेम कहानियां अक्सर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं होतीं। कुछ की लव स्टोरी कॉलेज से शुरू होती है, तो कुछ की सोशल मीडिया पर। लेकिन एक दिग्गज क्रिकेटर की कहानी थोड़ी अलग है। उनकी लव स्टोरी एक पब से शुरू हुई थी, जहां उनकी पत्नी कम करती थी।
अब सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अफवाह तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि, इस क्रिकेटर की पत्नी (Cricketer’s Wife) अब भी पब में काम करती है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….
पब में काम करती है इस मशहूर क्रिकेटर की पत्नी!
दरअसल हम जिस क्रिकेटर की पत्नी (Cricketer’s Wife) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट की पत्नी कैरी कॉटरल है। आपको बता दें, कैरी कॉटरल एक पब में काम करती थी। और यही रूट और उनकी मुलाकात हुई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कैरी रूट आज भी पब में काम करती हैं।
कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पोस्ट पर ऐसा भ्रामक दावा किया गया है कि “जो रूट की पत्नी हर रात शराब परोसती हैं”, लेकिन यह पुरानी जानकारी को तोड़-मरोड़कर पेश करने की एक कोशिश है। सच ये है कि वह अब ऐसा कोई काम नहीं करतीं। यह महज उनका पुराना प्रोफेशन था, जो शादी से पहले था। शादी के बाद कैरी ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अब वह पूरी तरह फैमिली लाइफ पर फोकस करती हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 बड़े मंदिर हादसे, जो रह गए हमेशा के लिए याद, ‘जय माता दी’ कहते-कहते खत्म हो गई ज़िंदगी
पब में हुई थी पहली मुलाकात
जो रूट की मुलाकात कैरी (Cricketer’s Wife) से लीड्स शहर में स्थित एक पॉपुलर पब “The Arc” में हुई थी। यह पब इंग्लैंड के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित है, जहां जो रूट अक्सर मैचों और अभ्यास के लिए जाया करते थे। कैरी उस समय वहां बारटेंडर / बार असिस्टेंट के रूप में काम करती थीं। यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से प्यार तक पहुँच गया।
प्यार से शादी तक का सफर
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इंग्लैंड क्रिकेटर जो रूट और कैरी (Cricketer’s Wife) ने दिसंबर 2018 में शादी कर ली। आज दोनों के दो बच्चे हैं और एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। शादी के बाद कैरी ने पब की नौकरी छोड़ दी और अब वह एक पूरी तरह फैमिली वुमन हैं।
यह भी पढ़ें: 9 की उम्र में फूट-फूटकर रो पड़े सलमान! पिता सलीम खान की एक बात ने हिला दिया दिल……..