Posted inन्यूज़

इस शख्स ने बेजुबान जानवार को भी नहीं छोड़ा, कुत्ते के प्राइवेट पार्ट में डाली पेड़ की टहनी

This-Person-Did-Not-Spare-Even-The-Mute-Animals-Inserted-A-Tree-Branch-In-The-Dogs-Private-Part
A tree branch was inserted in the dog's private part

Dog: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है. जहाँ किसी ने एक कुत्ते के गुप्तांग में पेड़ की टहनी डाल दी. सरमा एनिमल नामक संस्था ने घायल कुत्ते का इलाज करवाया है. वहीं, पुलिस ने सदर थाना हमीरपुर में जाकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, शहर के बीचोंबीच शिव नगर में कुत्ते के गुप्तांगों में जबरन टहनियां और शाखाएं डाली गईं. वनिता प्रदीप उस कुत्ते की मदद के लिए आगे आईं जो फुटपाथ पर दर्द से तड़प रहा था.

मिलनी चाहिए कड़ी सजा

A Tree Branch Was Inserted In The Dog’S Private Part

वनिता प्रदीप ने कहा कि जब उन्हें कुत्ते के साथ ऐसी हरकत की जानकारी मिली तो सबसे पहले उसका इलाज कराया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को पकड़कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा करने वाले को नहीं रोका गया तो विकृत मानसिकता वाले लोग किसी और के साथ भी ऐसा ही करेंगे.

वनिता प्रदीप का कहना है कि पशु क्रूरता के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानून बहुत सख्त हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण पशु क्रूरता पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

Also Read…बेटे को सड़क हादसे में खोया…अब 32 साल से बिना तनख्वाह ट्रैफिक संभाल रहे हैं गंगाराम, दिल्ली के लिए बने मिसाल

पशुओं के प्रति प्रेम के कारण

 

वनिता प्रदीप ने बताया कि वह पिछले 18 सालों से मूक पशुओं के लिए काम कर रही हैं। पहले उन्हें जानवरों को बचाकर इलाज के लिए अपने घर लाना पड़ता था और अब, सरमा एनिमल फाउंडेशन के तहत, 187 जानवरों को किराए की जमीन पर बने आश्रय में रखा गया है. उन्होंने बताया कि घर से ही पशुओं के प्रति प्रेम के कारण उनमें मूक पशुओं की सेवा के लिए काम करने की इच्छा जागी और इसलिए अब वह यह काम कर रहे हैं.

मूक जानवरों की मदद करें

वनिता प्रदीप ने लोगों से भी अपील की है कि सभी को मूक जानवरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि हर जानवर एक जैसा दर्द महसूस करता है. उन्होंने कहा कि लोगों को मूक पशुओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए और तुरंत नजदीकी एनजीओ से संपर्क करना चाहिए ताकि घायल पशुओं की मदद की जा सके।

Also Read…2 मैच, 2 बार गोल्डन डक! इंग्लैंड में फ्लॉप साबित हो रहा ये भारतीय बल्लेबाज, अब तक खाता भी नहीं खोल पाया

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version