Posted inन्यूज़

10,15 नहीं 120 लड़कियों को डेट कर चुका है ये खिलाड़ी, अब डोनाल्ड ट्रंप की बहू के साथ लड़ा रहा है इश्क

This Player Has Dated 120 Girls, Now He Is Dating Donald Trump'S Ex-Daughter-In-Law
This player has dated 120 girls, now he is dating Donald Trump's ex-daughter-in-law

Player: वैसे भी आज के आधुनिक युग में लोग हर काम में एक कदम आगे रहते हैं। आम लोगों के लिए अपने जीवन में 10, 15 गर्लफ्रेंड रखना बहुत आम बात है, वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी (Player) ने भी अपने जीवन में लड़कियों को डेट करने का शतक पूरा कर लिया है.

इतना ही नहीं, वह डोनाल्ड ट्रंप की बहू के साथ नैन मटक्का भी खेल चुके हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?

120 से अधिक महिलाओं के साथ संबंध

Tiger Woods

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेताओं के अफेयर्स के चर्चे समय-समय पर होते रहते हैं। कई अभिनेता ऐसे हैं जिनके कई लोगों के साथ रिश्ते रहे हैं. आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं वो खेल जगत का एक महान खिलाड़ी (Player) है और उनके 120 से ज्यादा महिलाओं के साथ रिश्ते रहे हैं.

टाइगर वुड्स के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अब तक कुल 5 बार शादी की है. टाइगर ने आधिकारिक तौर पर सिर्फ एक बार ही शादी की है. उन्होंने साल 2004 में मॉडल एलिन नॉर्डग्रेन से शादी की थी, जो साल 2010 में टूट गई. इतना ही नहीं, एलिन से टाइगर के दो बच्चे भी हैं.

Also Read…IPL 2025 रद्द होने पर किस तरह होगा चैंपियन टीम का फैसला, इस तरह समझे पूरा समीकरण

इस वजह से बनाया रिलेशन

टाइगर वुड्स के बारे में एक हैरान करने वाली बात भी है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ी (Player) सेक्स से परेशान थे. यही वजह है कि उनके कई महिलाओं से संबंध थे. टाइगर वुड्स पर साल 2009 में सेक्स स्कैंडल का आरोप लग चुका है. लेकिन उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया।

उसके बाद टाइगर का वॉयस मेल मीडिया में लीक हो गया, जो उन्होंने एक महिला को भेजा था. उसके बाद टाइगर ने इस बात को स्वीकार किया और अपने फैंस और परिवार से माफ़ी भी मांगी। उसके बाद टाइगर ने महिलाओं के साथ अपने संबंधों को लेकर कई खुलासे किए.

ट्रंप की बहू के साथ चक्कर

Donald Trump Ex Bahu Vanessa Trump With Tiger Woods

खेल जगत का यह दिग्गज खिलाड़ी (Player) कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स हैं, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व बहू और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्नी वैनेसा ट्रंप के साथ रिलेशनशिप में हैं.

टाइगर वुड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दो तस्वीरें शेयर कर वैनेसा ट्रंप के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है। आपको बता दें कि वैनेसा पांच बच्चों की मां हैं जो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से हैं.

Player का करियर

World Famous Golfer Tiger Woods

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 30 दिसंबर 1975 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्मे टाइगर वुड्स के 120 से अधिक महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध रहे हैं। अमेरिकी खिलाड़ी टाइगर वुड्स एकमात्र ऐसे गोल्फ खिलाड़ी (Player) हैं, जिन्होंने 82 पीजीए टूर खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 41 यूरोपीय टूर खिताब जीते हैं। 2010 में, वह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी बन गए.

Also Read…VIDEO: युद्ध से घबराकर एमएस धोनी ने छोड़ा देश? IPL स्थगित होते ही प्लेन में दिखाई दिए थाला

Exit mobile version