Posted inन्यूज़

हर मैच से पहले लड़कियों से संबंध बनाता है ये स्टार खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा

This-Star-Player-Has-Sex-With-Girls-Before-Every-Match-He-Himself-Made-A-Big-Revelation

Player: अक्सर खिलाड़ियों पर बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब रहता है। इस दवाब को कम करने के लिए यह खिलाड़ी कई तरह की चीजें करते है। कोई बिल्कुल रिलेक्स होकर चिल करता है, तो वही कोई घूम फिर कर अपने दिमाग को ठंडा रखता है। स्ट्रेस फ्री रहने के लिए यह खिलाड़ी (Player) अलग अलग एक्टिविटी करते है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अपने हर बड़े मैच से पहले लड़कियों से संबंध बनाता है। जी हां, बिल्कुल सही सुना अपने इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी….

हर मैच से पहले लड़कियों से संबंध बनाता है यह खिलाड़ी

Player

दरअसल हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस प्लेयर निक किर्जियोस हैं। आपको बता दें, निक ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह नियमों का उल्लंघन करते हुए हर बड़े मैच से ठीक पहले शारीरिक संबंध बनाते है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके कोच उन्हें ऐसा करने से मना करते है। और वह फिलहाल किसी टेनिस महिला खिलाड़ी के साथ रिलेशनशिप में नहीं है।

यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में हैं कोच गौतम गंभीर, इंग्लैंड सीरीज के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर

नियमों को नहीं मानते है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किर्जियोस (Player) ने इस बात का खुलासा किया है कि वह नियमों को नहीं मानते है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान किर्जियोस से एक सवाल में खिलाड़ियों की बड़े मैचों से पहले सेक्स से परहेज करने की आदत के बारे में पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “मैं उस नियम की परवाह नहीं करता। मैं उन नियमों को बिल्कुल नहीं मानता हूं”।

किर्जियोस ने आगे कहा कि, “निश्चित रूप से इसके कुछ फायदे होते है। आप पूरी दुनिया घूमते है और अपना पसंदीदा खेल भी खेलते है। अगर आप खेल में अच्छे हैं तो कुछ स्टार खिलाड़ियों के साथ कई लड़कियां भी होती है।

इन खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका है नाम

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Player) निक किर्जियोस का नाम कई टेनिस महिला खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका है। जिनमें एजला टोमलियानोविच और अन्ना कालिन्स्काया का नाम शामिल है। इसके अलावा किर्जियोस का नाम टेनिस और पिकबॉल खिलाड़ी यूजिनी “जिनी” बुशार्ड के साथ भी जुड़ चुका है। रूमर थे कि किर्जियोस बुशार्ड को डेट कर रहे थे। इसके अलावा इस खिलाड़ी का नाम इन्फ्लूएंसर और मॉडल के साथ भी जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए तैयार हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सभी ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को मिला मौका

Exit mobile version