Porn Film: इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपने फोन और लेपटॉप पर पॉर्न वीडियो देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, फोन पर पॉर्न वीडियो देखना काफी घातक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन पर पॉर्न देखते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस एक गलती के कारण आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है या फिर आपको काफी कुछ गंवाना पड़ सकता है (Porn Film) कुछ रिपोर्टस में ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन में पॉर्न देखने के कारण कोई हैकर आपकी निजी जानकारी और निजी डेटा भी आसानी से चोरी कर सकता है।
मोबाइल में पॉर्न देखना है खतरनाक
एक मोबाइल सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी कंपनी Wandera ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कुछ बड़े खुलासे किए गए हैं। दरअसल कंपनी ने पोर्न वेबसाइट और मोबाइलों की सिक्योरिटी की जांच की और उसमें पाया कि मोबाइल पर करीब एक चौथाई मैलवेयर सिर्फ पोर्न वेबसाइट से ही आ रहे हैं (Porn Film)। इसके अलावा रूस की साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky Lab की रिपोर्ट से भी ये साबित हो गया है कि फोन में पॉर्न देखना किसी खतरे से कम नहीं है, क्योंकि इस कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक 12 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड फोन यूजर्स पोर्न देखने की वजह से मैलवेयर से प्रभावित हो रहे थे। वहीं 2023 में करीब 49 लाख एंड्रॉयड यूज़र्स मैलवेयर से प्रभावित हुए थे।
हैक हो सकता है आपका फोन
कई लोगों को पॉर्न देखकर आनंद की अनुभूति होती होगी लेकिन शायद वो नहीं जानते कि चंद मिनटों का आनंद उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकता है। दरअसल मोबाइल सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी कंपनी Wandera ने कहा है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम डेस्कटॉप जितना सुरक्षित नहीं होता है। साथ ही कंपनी ने बताया की एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां होती है, जिनका हैकर्स आसानी से फायादा उठा सकते हैं और मैलवेयर के जरिए मोबाइल पर पोर्न (Porn Film) देखने वाले की निजी जानकारी आराम से चुरा सकते हैं। इसमें कई निजी तस्वीरें और निजी वीडियोज भी हो सकते हैं, जिसका हैकर गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैंक खाता हो सकता है खाली
दरअसल साइबर ठगों के लिए पोर्न वेबसाइट या ऐप्स के जरिए एंड्रॉयड मोबाइल फोन में मैलवेयर भेजना ज्यादा आसान होता है। जिसकी वजह से ज्यादातर हैकर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पोर्न देखने वाले यूजर्स को अपने निशाने पर लेते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स फेक पोर्न ऐप (Porn Film) के जरिए लाखों लोगों को अपना निशाना बनाते हैं । साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि करीब 90 हजार बॉट स्पैम फेक पोर्न साइट से जुड़े है, और इन्हीं फेक बॉट के जरिए वो यूज़र्स के साथ ठगी करते हैं। और उनका डेटा चुराया जाता है, इसमें यूजर्स के अकाउंट नंबर और उनके कई पॉसर्वड भी शामिल हो सकते हैं।