Posted inन्यूज़

‘घर जल्दी जाएंगे….’ मदरसे में छुट्टी करवाने के लिए 3 नाबलिग बच्चों ने बनाया प्लान, 5 साल के बच्चे को मौत की नींद सुलाया 

To Get A Holiday In Dellhi Madrasa, 3 Minor Children Killed A 5 Year Old Child

Delhi Madrasa: दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मदरसे (Delhi Madrasa) में पढ़ने वाले लड़के को तीन अन्य छात्रों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार दिया. पुलिस ने बताया कि मृत लड़के की उम्र महज 5 साल थी जबकि जिन छात्रों ने हत्या कि है वह मात्र 11 साल और 9 साल के तीन बच्चे थे. हालांकि उन तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली के दयालपुर स्थित एक मदरसे में 5 साल के बच्चे की मौत का मामला सारे क्षेत्र में तेजी से फ़ैल गया है.

Delhi Madrasa: दयालपुर में हुई दिल दहला देने वाली घटना

घटना शुक्रवार यानी 23 अगस्त (Delhi Madrasa) की बताई जा रही है. बच्चे की माँ को बताया कि आपका बेटा बीमार है. जब वो लोग बच्चे को अस्पताल ले गए तब उन्हें पता चला कि उसके बेटे कि हत्या कर दी गई है. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला की उस बच्चे की गर्दन, पेट और कमर के क्षेत्र में बड़ी संख्या में घाव मिले हैं. मृत बच्चा अपने परिवार के साथ पंजाबी बाग के झुग्गी में रहता था. पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान चार लोगों ने घटना के अलग-अलग खुलासे किए.

मदरसे में 5 साल के बच्चें की हुई हत्या

पीड़ित के अनुसार एक बच्चे के बयान के अनुसार उनका झगड़ा हुआ था जिसके कारण लड़ाई ज्यादा हुई और उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे ने दावा किया कि उन्होंने एक दिन कि छुट्टी मिलने के चलते उसकी हत्या को अंजाम दिया है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर मामले कि जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार उन्हें शुक्रवार रात नौ बजकर 52 मिनट पर मदरसे (Delhi Madrasa) में एक लड़के की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक रोहन अपनी मां नाजिन खातून और सात साल की बहन के साथ शंकर कॉलोनी, सरस्वती विहार की झुग्गियों में रहता था. इसके पिता तालिब पिछले पांच साल से परिवार से अलग वजीराबाद में रहते हैं.

3 नाबालिग बच्चों ने दिया हत्या को अंजाम

माँ नाजिन घर में काम करके अपने परिवार को पाल रही है. नाजिन का एक और बेटा अपनी दादी के पास गांव में रहता है. करीब पांच माह पूर्व नाजिन ने मुस्तफाबाद-बाबू नगर, मेन रोड के मदरसा (Delhi Madrasa) तालीम-उल-कुरान में बेटे को दाखिल दिलाया. मृतक बच्चे कि मां ने बताया कि रोहन मदरसे में ही रहता था. शुक्रवार शाम को नाज़ीन को मदरसे से खबर मिली कि बेटे की तबीयत खराब है. वहां बेटे को बेहोश पाया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाजिन का आरोप था कि उसके बेटे के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्रोधित भीड़ ने मदरसा (Delhi Madrasa) पर हमला कर दिया था. देर रात तक मदरसे के बाहर भीड़ ने तूफान मचाया. रात 9.52 बजे पुलिस को खबर मिली. पुलिस ने भीड़ को समझाकर वापस भेजा. बाद में शव को जेटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया. पुलिस को भी शुरू में लगा कि चिकनपॉक्स या बीमारी की वजह से मासूम की मौत हो गई है. हालाँकि रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को उनकी मौत का खुलासा हुआ. दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि यह घटना 23 तारीख की रात 09:52 मिनट पर सामने आई है.

क्रोधित भीड़ ने किया मदरसा पर हमला

मदरसा (Delhi Madrasa) में पढ़ने वाले बच्चे की मां के अलावा परिवार में 10 साल का लड़का, 8 साल की लड़की है. पिता यूपी में रहते हैं और एक महीने में एक बार दिल्ली आते हैं. पुलिस को पता चला कि प्रारंभिक जांच में मृतक के शव, पेट और कमर के क्षेत्र में बड़ी संख्या में घाव मिले थे. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे कि जांच जारी है और उन तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें : Kolkata Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ दिल दहला देने वाला खुलासा, हैवानियत के बाद ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से की गई हत्या

Exit mobile version