Makeup: महिलाएं मेकअप (Makeup) के पीछे इतनी पागल हैं कि उन्हें अपनी त्वचा की देखभाल का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता है. आजकल बाजार में इतने सारे प्रोडक्ट्स आ गए हैं कि लोग अपनी त्वचा पर तरह-तरह की चीजें लगाने लगे हैं. और उन्हें लगता है कि हम खूबसूरत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि इससे धीरे-धीरे आपकी त्वचा खराब हो रही है. इसी बीच आइए जानते हैं इस लड़की के बारे में जिसने खूबसूरत दिखने के लिए 22 साल तक मेकअप क्यों नहीं हटाया?
Makeup बना जानलेवा
चीन के पूर्वोत्तर प्रांत जिलिन की एक 37 वर्षीय महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी चौंकाने वाली कहानी साझा करके सबको चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी चौंकाने वाली कहानी साझा करते हुए बताया कि वह पिछले 22 सालों से लगातार मेकअप हटाए बिना ही उसे लगा रही हैं. मेकअप (Makeup) की आदत ने उनके चेहरे की त्वचा को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाया है.
हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में महिला का चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ, लाल और खुजली और चकत्ते से भरा हुआ दिखाई दे रहा था. उसने बताया कि उसे ‘हार्मोनल फेस’ की समस्या है, जिसमें त्वचा पर एलर्जी, जलन और सूजन जैसी स्थिति बनी रहती है।
Also Read…KKR फ्रेंचाइजी में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, शाहरुख खान के लिए देश से बड़ा हो गया पैसा
महिला ने 22 साल तक नहीं हटाया मेकअप
महिला ने बताया कि उसने 14 साल की उम्र में मुंहासों के इलाज के लिए क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू किया, जिससे एलर्जी हो गई, फिर 15 साल की उम्र में उसने मेकअप लगाना शुरू कर दिया और लगातार 22 साल तक मेकअप (Makeup) नहीं हटाया. खराब आर्थिक स्थिति के कारण, उसने सस्ते फाउंडेशन का इस्तेमाल किया, जिससे उसकी त्वचा को और नुकसान पहुंचा.
ब्यूटी और हेयरड्रेसिंग की पढ़ाई के दौरान, रासायनिक उत्पादों के लगातार इस्तेमाल से उसकी त्वचा की स्थिति और खराब हो गई. 2011 से, उसने विभिन्न कॉस्मेटिक इंजेक्शन लगवाए, जिससे उसका चेहरा खराब हो गया।
चेहरे पर हुआ खतरनाक बिमारी
वीडियो में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं कभी भी धैर्य नहीं रख पाई। मैंने कभी भी किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल दो दिन से ज़्यादा नहीं किया, सिर्फ़ इसलिए कि उससे किसी और को फ़ायदा हुआ है. मेकअप (Makeup) करने की आदत ने मेरी त्वचा को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.’ वह रोसैसिया (त्वचा का लाल होना) और डेमोडेक्स माइट्स (त्वचा परजीवी) से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, ‘जब हालत सबसे खराब थी, तो ऐसा महसूस होता था कि चेहरे पर हजारों चींटियाँ रेंग रही हैं.’
आखिर में महिला ने दूसरों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘त्वचा की देखभाल में धैर्य बहुत ज़रूरी है। कोई भी ‘तुरंत असर करने वाला’ उत्पाद लंबे समय में सिर्फ़ नुकसान ही पहुंचाएगा। शरीर को प्राकृतिक रूप से ठीक होने दें।’ यह कहानी चीन में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
Also Read…48 लाख की नौकरी पर मारी लात, अब UPSC क्लियर करके बनी पुलिस अधिकारी, जानिए कौन हैं अंजलि विश्वकर्मा?