Today Tomato Price : उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ टमाटर, जानिए अब क्या 1 किलो टमाटर की कीमत

Today Tomato Price : पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में टमाटर के दामों में कमी आई है. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. देश के ज्यादातर हिस्सों में जो टमाटर कुछ दिनों पहले 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा था. आज वह टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय टमाटर का क्या भाव है.

शहरों में टमाटर का भाव पहले और अब प्रति किलो

Today Tomato Price : उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ टमाटर, जानिए अब क्या 1 किलो टमाटर की कीमत
दिल्ली: 100 – 60
मुंबई: 110 – 70
प्रयागराज: 85 – 60
चेन्नई : 160 – 100
बिलासपुर : 80 – 50
कोलकाता : 80 – 60

 

इस कारण से बढ़े थे दाम

Today Tomato Price : उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ टमाटर, जानिए अब क्या 1 किलो टमाटर की कीमत

वैसे तो हर साल सर्दियों के दिनों में टमाटर का भाव 20 से 30 रुपये किलो होता है. लेकिन बीते कुछ दिनों में पूरे देश में टमाटर का भाव तेजी से बढ़ा था. तेजी से बढ़ रहे दामों के पीछे आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आए बाढ़ से खराब हुए टमाटर के फसल को कारण बताया जा रहा है. हालांकि अब ठंड के बढ़ने के साथ ही मंडियों में लोकल टमाटर की आवक बढ़ी है. आवक बढ़ने के साथ ही आसमान छू रहे टमाटर के भाव में कमी आई है. वहीं, इस समय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडियों में टमाटर 30 रुपये किलो के साथ सबसे कम दामों पर बिक रहा है. दाम में आई कमी के बाद आइए जानते हैं कि इस समय शहरों में टमाटर का ताजा भाव क्या है.

भारत में बड़े पैमाने पर होती है खेती
Today Tomato Price : उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ टमाटर, जानिए अब क्या 1 किलो टमाटर की कीमत

बता दें कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शहर में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की जाती है. अब यहां के खेतों में टमाटर की फसल लगभग तैयार हो चुकी है और मंडियों में भी पहुंचने लगी है. इससे मंडियों में टमाटर की आवक तेज हुई है. जिस कारण टमाटर का भाव में कमी आई है. बता दें कि भारत हर साल करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ लगभग 19.75 मिलियन टन का उत्पादन करता है.

"