Posted inन्यूज़

ब्रेकिंग – सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट, 5 दिनों तक इन राज्यों में पड़ने वाली है झमाझम बारिश 

Torrential-Rains-Are-Going-To-Fall-In-Many-States-Of-North-India-Imd-Rain-Alert

IMD Rain alert: एक लंबे इंतजार के बाद और भीषण गर्मी झेलने के बाद अब उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के कारण कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। उधर मानसूनी बारिश की पहली किस्त में ही राजधानी दिल्ली तो पानी में गोते लगाती हुई नजर आ रही है। उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Rain alert) ने आगामी दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

दिल्ली का बारिश से होने वाला है हाल बेहाल

Imd Rain Alert

उत्तरप्रदेश के कई राज्यों में हुई तेज बारिश के बाद अब आईएमडी (IMD Rain alert) ने अगले चार से पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरभारत के कई राज्यों में अभी और ज्यादा बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तरभारत के कई राज्यों में आगामी चार से पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है और आने वाले कुछ दिनों में ये मुसीबत और बढ़ने वाली है।

क्योंकि मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यहां पर आगामी सात दिनों में मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है। उधर बारिश के प्रकोप के कारण पानी पानी हुई दिल्ली में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है।

उत्तर भारत के इन इलाकों में पड़ेगी बारिश

Imd Rain Alert
आईएमडी (IMD Rain alert) द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान की मानें तो तीन जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने  जानकारी देते हुए बताया है कि साउथवेस्ट मॉनसून पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में आज पहुंच सकता है। जिससे की आगामी दो से तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू में भी मानसून पूरी तरह पहुंच जाएगा।
इसके साथ ही राजस्थान के लिए कहा गया है कि यहां पर मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम कार्यालय की मानें तो  पिछले 24 घंटों में राज्य में कई इलाकों में  तेज गरज के साथ हल्की और तेज वर्षा दर्ज हुई है। बताया गया है कि पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर में सबसे ज्यादा 72.3 मिली और पूर्वी राजस्थान के भरतपुर में 68 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। मौसम कार्यालय ने साफ किया है कि अगले कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बरसात देखने को मिल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में होगी मूसलाधार बारिश

Imd Rain Alert
मानसून की शुरूआती दौर में उत्तर भारत के दोनों पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश होने लगी है। मौसम विभाग (IMD Rain alert) ने  हिमाचल प्रदेश के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य के कई इलाकों में 30 जून से लेकर दो जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। साथ ही आईएमडी ने बारिश और आंधी का अंदेशा लगाते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलें में तीन सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। बारिश के कारण किसी भी तह के जानमाल का नुकसान ना हो इसके लिए सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जिताने में लगा दी अपनी पूरी जान, टॉप पर हैं रोहित शर्मा का नाम

Exit mobile version