Posted inन्यूज़

VIDEO: पुलिस पर फेंकी ईंट, लेकिन उलटा खुद की ही जान गंवा बैठा किन्नर—हादसे का मंजर देख कांप उठे लोग

Transgender Threw A Brick At The Police But Lost His Own Life Instead, Viral Video
Transgender threw a brick at the police but lost his own life instead, viral video

Transgender: वैसे तो किन्नर के बारे में सभी जानते हैं जिन्हें थर्ड जेंडर या ट्रांसजेंडर (Transgender) के रूप में भी जाना जाता है, यह एक ऐसा व्यक्ति है जो न तो पुरुष है और न ही महिला बल्कि दोनों का मिश्रण है. किन्नर समुदाय एक विशिष्ट सामाजिक समूह है जो अपनी पहचान और संस्कृति बनाए रखता है.

आपने सफर करते समय किन्नरों को तो देखा ही होगा, तो चलिए आगे जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या दिखा जहां एक किन्नर ने अपनी जान गवां दी?

इस वीडियो में क्या दिखा?

इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लोग और पुलिस नीले पायजामा और टॉप पहने इस ट्रांसजेंडर (Transgender) को एक चौराहे पर चारों तरफ से घेर रहे हैं. और यह ट्रांसजेंडर सड़क किनारे से ईंट उठाकर सामने खड़ी पुलिस पर हमला करने की कोशिश करता है.

तभी पुलिस उसका हाथ पकड़कर उसे रोकती है. इस दौरान उसने ईंट अपने सिर पर गिरा ली और फिर जमीन पर गिर गया. सामने खड़े सभी लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए।

Also Read…‘Milk Injection’ की वजह से 19 दिन के लिए कोमा में गई मशहूर मॉडल, फिर अचानक तोड़ दिया दम

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर @gharkekalesh की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने खूब कमेंट किए. एक यूज़र्स ने लिखा क्या वह सुरक्षित है? आगे क्या हुआ, दूसरे ने लिखा पत्थर उसके सिर पर लगा, लेकिन यह तथ्य कि सब कुछ कैमरे में कैद हो गया, स्थिति को स्पष्ट और पारदर्शी बनाता है. तीसरे ने लिखा एक्टिंग के बादशाह हो आप वहीं अन्य ने लिखा ड्रामा क्वीन।

भारत में Transgenders के लिए कानून

Laws For Transgenders In India

ट्रांसजेंडर (Transgender) व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम – इस अधिनियम की धारा 18 के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी ट्रांसजेंडर व्यक्ति का यौन शोषण करना अवैध है. भारतीय दंड संहिता – सभी ट्रांसजेंडर महिलाएं भारतीय दंड संहिता की उन सभी धाराओं के तहत सुरक्षा की मांग कर सकती हैं जो महिलाओं को यौन शोषण से बचाती हैं।

Also Read…कैंसर के इलाज की उम्मीद लेकर आई थी इजरायल, मौत बनकर टूटा ईरानी हमला—7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version