Posted inन्यूज़

दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ मुश्किल, आज से बदल गए किराए, देखें कहां तक कितना देना होगा

Travelling In Delhi Metro Has Become Difficult, Fares Have Changed From Today
Travelling in Delhi Metro has become difficult, fares have changed from today

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. डीएमआरसी ने मेट्रो का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। आज यानी 25 अगस्त 2025 से किराया बढ़ रहा है. यात्रा की दूरी के आधार पर किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के टिकट की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

टिकट की कीमतों में बदलाव

डीएमआरसी ने खुद एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी और बताया कि इसे न्यूनतम वृद्धि के तौर पर लागू किया गया है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के किराए में बहुत मामूली बढ़ोतरी की गई है. किराए में बढ़ोतरी आज से ही हुई है और यह दूरी के हिसाब से बढ़ी है. डीएमआरसी ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो का किराया दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है. सामान्य दिनों में 0 से 2 किलोमीटर की दूरी का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है. 2 से 5 किलोमीटर की दूरी का किराया भी एक रुपये बढ़ा है.इसके अलावा, यात्रियों को अब 5 से 12 किलोमीटर की यात्रा के लिए 30 रुपये की जगह 32 रुपये देने होंगे.

12-21 किलोमीटर का किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है. 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए किराया 64 रुपये होगा. इसी तरह, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी टिकट की कीमतों में बदलाव किया गया है. इस लाइन पर टिकट की कीमत में 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

Also Read…सिफारिश से चुना गया ये खिलाड़ी, वरना एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं थी

इन्हें मिलेगी 10% की छूट

Delhi Metro

किराया वृद्धि के बाद भी, स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. आपको बता दें कि देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क होने के कारण दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दिल्लीवासियों की जीवन रेखा माना जाता है.

कुल 394 किलोमीटर लंबाई के साथ, दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) पर 289 स्टेशनों को कवर करती है.

इससे पहले कब हुआ था किराए में संशोधन

डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि 25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का किराया संशोधित किया गया है. यह संशोधन मामूली होगा, जिसमें किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ जाएगा. एयरपोर्ट लाइन पर किराया 5 रुपये तक बढ़ जाएगा.

इससे पहले, डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक, न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।

Delhi Metro से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version