Posted inन्यूज़

बारात आने वाली थी, लेकिन नहीं था दहेज… मजबूर पिता ने खा ली सल्फास की गोलियां 

Unable To Arrange Money For Daughter'S Wedding, Helpless Father Commits Suicide In Up News
Unable to arrange money for daughter's wedding, helpless father commits suicide in up news

UP News : एक पिता ने बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं इक्कठे कर पाने के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यूपी (UP News) के हमीरपुर जिले में रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में एक वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में मिला। उसके पास से सल्फास की एक सीसी, शराब की बोतल, किशमिश की बोतल और पानी की बोतल बरामद हुई। शव साइकिल से लटका मिला। सिर पर चोट के गहरे निशान हैं।  मृतक की पहचान 45 वर्षीय परमेश्वरी के रूप में हुई है।

यूपी में किसान ने किया सुसाइड

मृतक के भाई ने बताया कि परमेश्वरी की बेटी की शादी 7 जून को तय थी। वह शादी का खर्च तय नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते वह काफी दिनों से परेशान था। उनका शव उसी गांव के निवासी धर्मपाल के खेत में मिला। सूचना मिलने पर यूपी (UP News) पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सोशल मीडिया सेल के मुताबिक मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

7 जून को होने थी बेटी की शादी

मामला यूपी (UP News) के हमीरपुर के पुरैनी गांव का है, जहां पुरैनी गांव निवासी परमेश्वर का शव रविवार की सुबह गांव के बाहर खेत में संदिग्ध हालत में मिला। उसके पास से सल्फास की सीसी, शराब की बोतलें, रेस्टोरेंट और पानी की बोतलें बरामद हुई हैं।

बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। बुजुर्ग के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। चारों तरफ खून फैला हुआ था। बुजुर्ग की बेटी की अगले महीने शादी होनी थी। उससे पहले बुजुर्ग ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। खेत में मिले बुजुर्ग के शव से गांव में हड़कंप मच गया है।

पुलिस कर रही मामले की तह तक जांच

यूपी (UP News) पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां घर में शादी की तैयारी हो रही थी वहीं अब वहां मातम पसरा हुआ है। जिस बेटी कि शादी हो रही थी वह अब बेसूद है और अपने पिता को खोने का मातम मना रही है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया

Exit mobile version