UP News : एक पिता ने बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं इक्कठे कर पाने के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यूपी (UP News) के हमीरपुर जिले में रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में एक वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में मिला। उसके पास से सल्फास की एक सीसी, शराब की बोतल, किशमिश की बोतल और पानी की बोतल बरामद हुई। शव साइकिल से लटका मिला। सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। मृतक की पहचान 45 वर्षीय परमेश्वरी के रूप में हुई है।
यूपी में किसान ने किया सुसाइड
मृतक के भाई ने बताया कि परमेश्वरी की बेटी की शादी 7 जून को तय थी। वह शादी का खर्च तय नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते वह काफी दिनों से परेशान था। उनका शव उसी गांव के निवासी धर्मपाल के खेत में मिला। सूचना मिलने पर यूपी (UP News) पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सोशल मीडिया सेल के मुताबिक मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
7 जून को होने थी बेटी की शादी
#हमीरपुर में एक और मजबूर किसान पिता ने मौत को गले लगाया
7 जून को होनी थी बेटी की शादी, पैसों का इंतज़ाम न होने से परेशान पिता ने किया सुसाइड
खेत में सल्फ़ास की गोलियाँ खाकर ख़त्म कर दी अपनी ज़िंदगी
7 जून को उठनी थी डोली पर उससे पहले उठ गई पिता की अर्थी
मौत के बाद अब मुआवज़ा… pic.twitter.com/HX3sQDIYt1
— Sudarshan उत्तर प्रदेश (@SudarshanNewsUp) May 18, 2025
मामला यूपी (UP News) के हमीरपुर के पुरैनी गांव का है, जहां पुरैनी गांव निवासी परमेश्वर का शव रविवार की सुबह गांव के बाहर खेत में संदिग्ध हालत में मिला। उसके पास से सल्फास की सीसी, शराब की बोतलें, रेस्टोरेंट और पानी की बोतलें बरामद हुई हैं।
बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। बुजुर्ग के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। चारों तरफ खून फैला हुआ था। बुजुर्ग की बेटी की अगले महीने शादी होनी थी। उससे पहले बुजुर्ग ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। खेत में मिले बुजुर्ग के शव से गांव में हड़कंप मच गया है।
पुलिस कर रही मामले की तह तक जांच
यूपी (UP News) पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां घर में शादी की तैयारी हो रही थी वहीं अब वहां मातम पसरा हुआ है। जिस बेटी कि शादी हो रही थी वह अब बेसूद है और अपने पिता को खोने का मातम मना रही है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया